मैकेनिक का बेटा आया छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान पर
बिलासपुर ! आज बारहवी बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए गए जिसमें प्रदेश के मेरिट लिस्ट में शहर के भारत माता स्कूल के छात्र अल्तमस साबरी ने प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

बिलासपुर ! आज बारहवी बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए गए जिसमें प्रदेश के मेरिट लिस्ट में शहर के भारत माता स्कूल के छात्र अल्तमस साबरी ने प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तालापारा तैयबा चौक निवासी ट्रक मैकेनिक के बेट ने मेरिट लिस्ट में 97.80 ' अंक पाकर शहर का नाम रोशन किया। वहीं कैरियर प्वाइंट में पढऩे वाले जीत प्रजापति, हेमलता पटेल तथा हेमंत साहू ने प्रावीण्य सूची में शामिल होकर शहर का नाम रोशन किया है।
तखतपुर अमोरा गांव में रहने वाले जीत प्रजापति ने 96.2 प्रतिशत अंक पाकर मेरिट लिस्ट में 7 वॉ रैंक तथा हेमंत साहू ने 95.8' अंक पाकर 8 वॉ रैंक तथा हेमलता पटेल न 95.4' अंक पाकर मेरिट लिस्ट में 10 वॉ स्थान प्राप्त किया है।
बारहवी बोर्ड के नतीजे आज जारी किए गए। प्रदेश के मेरिट लिस्ट में बिलासपुर जिले के तीन छात्रों ने परचम लहराए हैं। इसमें प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाला शहर के तालापारा तैयबा चौक निवासी अल्तमस साबरी है जिसने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर और अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रावीण्य सूची में शामिल अल्तमस साबरी के पिता जलालुद्दीन तथा माता अफरोज बानो की स्कूली शिक्षा प्रायमरी तक की है। लेकिन उनके बेटे ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। आज जैसे ही जलालुद्दीन के बेटे के मेरिट में आने की खबर मिली उनके निवास पर लोग बधाई देने के लिये पहुंंचते रहे। वहीं शहर के जनप्रतिनिधि भी बधाई देने पहुंचे।
आज घर में मीडिया की भीड़ देखकर माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। मो.जलालुद्दीन की परसदा में गैरेज है। वो मोटर मैकेनिक हैं। आज जैसे ही बेटे के टापटेन में आने की जानकारी मिली वे काम छोडक़र गैरेज से घर आ गए। यहां आकर देखा तो मोहल्ले वालों की भीड़ लगी है। मीडिया वालों ने अल्तमस को घेर रखा है। दिन भर उनके घर पर बधाईयों का सिलसिला जारी रहा। अल्तमस साबरी के पिता एक मोटर मैकेनिक है। उनके पांच बच्चे हैं जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं एक बेटी पीएमटी की तैयारी कर रही है और एक बेटा सिविल इंजीनियर है। अल्तमस ने बताया कि वह आईआइटी इंजीनियर बनना चाहता है। उसने यह भी बताया कि उसे भरोसा था कि वह मेरिट में आएगा। सीजी बोर्ड की परीक्षाएं ठीक तरह से संचालित होती है। इसलिए सीबीएसई की पढ़ाई नहीं की। अल्तमस से जब सफलता के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह स्कूल के अलावा तीन ट्यूशन करता था। फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा मैथ्स वहीं घर में रोज 6 घंटे पढ़ाई की करता था। अल्तमस का कहना है कि जिसको अपने ऊपर विश्वास है वह अपनी मंजिल जरूर हासिल कर सकता है। उसने परिवार वालों व शिक्षकों के प्रति आभार जताया। शहर के छात्र का मेरिट में दूसरा स्थान हासिल करने की सूचना मिलते ही शहर में सभी लोग अंचभित हो गये क्योंकि शहर के तालापारा क्षेत्र से यह अल्तमस साबरी ऐसा पहला छात्र है। जिसने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं जिले के साथ-साथ अपने वार्ड का भी नाम रोशन किया है। यह पहला मौका रहा है कि तालापारा क्षेत्र से किसी छात्र ने जिहे के साथ साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। आज तालापारा क्षेत्र के आसपास के लोग अल्तमस के घर मिठाई लेकर बधाई देने पहुंचते रहे।
डाक्टर बनना चाहती है हेमलता
टापटेन में दसवा स्थान प्राप्त करने वाली हेमलता पटेल कैरियर प्वाइंट की छात्रा है। आज जैसे ही हेमलता के मेरिट में आने की खबर मिली। कैरियर प्वाइंट में छात्र-छात्राओं ने बधाई दी तथा कैरियर प्वाइंट के संचालक किरण पाल चावला ने हेमलता का सम्मान किया। हेमलता भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। हेमलता के पिता ईश्वर लाल पटेल किसान हैं। वे सारंगढ़ के माधोपाली गांव में रहते हैं। ईश्वर लाल व उनकी पत्नी ने 12 वीं तक की पढ़ाई की है। छोटी बेटी हेमलता को 11 वीं के बाद कोचिंग के लिए बिलासपुर भेजा। हेमलता दसवीं में भी टापटेन में आ चुकी है। आज ईश्वर लाल के घर में जश्न का माहौल था। किसान के परिवार में लोग बधाई देने पहुंच रहे थे। ईश्वर लाल ने बताया कि वे ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाया। उनकी बड़ी बेटी रुखमणी एमए कर रही है। तथा छोटा बेटा बीए में पढ़ाई कर रहा है।


