पूर्ण शराबबंदी के लिए कांग्रेसी सडक़ पर,कलेक्टे्रट के सामने नारेबाजी, जाम
बिलासपुर ! प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तिफरा मन्नाडोल की महिलाओं एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आज कलेक्ट्रेट पहुंचे।

तिफरा से भारी संख्या में पहुंची थीं महिलाएं
बिलासपुर ! प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तिफरा मन्नाडोल की महिलाओं एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसियों ने कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए तत्काल कलेक्ट्रेट से सिटी मजिस्ट्रेट ने बाहर निकलकर आंदोलनकारियों की बातें सुनी। इसके बाद ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शराबबंदी को लेकर तिफरा से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल चलकर आने वाली महिलाओं ने एडीएम से कहा शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगानी चाहिए। यदि सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती तो हमें जहर की पुडिय़ा दे दे। कम से कम हमारा परिवार बर्बाद तो नहीं होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, नेता प्रतिपक्ष शेख नजरुद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेस की तिफरा से आज रैली निकली। शराबबंदी को लेकर तिफरा से शुरू हुई पदयात्रा में गांव की महिलाएं भी शामिल हुई। तिफरा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शिवकुमार यादव, पार्षद रुकमणी देवी ने तिफरा मन्नाडोल में शासन द्वारा प्रस्तावित शराब दुकान के निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश जताया और कहा कि मन्नाडोल में देशी-विदेशी मदिरा दुकान के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है। घनी आबादी के बीच तथा 100 मीटर के दायरे में स्कूल विवाह घर, सामुदायिक भवन के बीच प्रस्तावित मदिरा दुकान का महिलाओं ने विरोध किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित आबकारी दुकानों को हटाकर नगरीय निकायों के माध्यम से रिहायसी क्षेत्रों में स्थानांतरित कर राज्य सरकार खुद मदिरा बेचने की तैयारी कर रही है। सरकार ने शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए कोई पहल नहीं की है। प्रदेश भर में शराब कोचिया अपनी मनमानी कर रहे हैं और राज्य सरकार सार्वजनिक उपक्रम के माध्यम से आबकारी दुकानें संचालित करने का निर्णय लिया है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यजनक है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने कहा कि भाजपा सरकार मदिरा बेचकर जनता को बर्बादी की ओर धकेलने का प्रयास कर रही है। पदयात्रा में प्रमुख रुप से जावेद मेमन, महंद्र गंगोत्री, गोपाल दुबे, असीम, शिवा नायडू, संतोष गुप्ता, अमित सिंह चौहान, प्रेमदास मानिकपुरी, शैलेन्द्र जायसवाल, पंचराम सूर्यवंशी, के अलावा तिफरा मन्नाडोल के अमित यादव प्रताप वर्मा, गोपाल सिंह, राकेश यादव आदि मौजूद थे।


