Top
Begin typing your search above and press return to search.

शराब के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, गंगाजल छिडक़ाव

बिलासपुर ! शराबबंदी को लेकर शहर की सडक़ों से लेकर गांव की गलियों तक तथा सदन तक विपक्षी दल कांग्रेस तथा जोगी जनता कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया।

शराब के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, गंगाजल छिडक़ाव
X

कांग्रेसियों ने रमन सरकार को कोसा
जोगी समर्थकों ने कलेक्ट्रेट घेरा
महिलाएं 8 को करेंगी विस का घेराव
शराबबंदी का मुद्दा और गरमाया

बिलासपुर ! शराबबंदी को लेकर शहर की सडक़ों से लेकर गांव की गलियों तक तथा सदन तक विपक्षी दल कांग्रेस तथा जोगी जनता कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। रमन सरकार को चौक-चौराहों पर कोसा। पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर हर ब्लाक में कांग्रेस ने धरना दिया। तथा जनता कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में गंगाजल छिडक़कर रमन सरकार के शुद्धिकरण की मांग की। धरना आंदोलन के बाद युकां एवं एनएसयूआई द्वारा शराब बंदी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। 8 मार्च को महिला कांग्रेस राजधानी में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की महिलाएं 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा का घेराव करने की तैयारी की है।
बृहस्पति बाजार चौक में आज कांग्रेस ने शराब बंदी को लेकर धरना देते हुए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह व प्रदेश शासन के आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल पर निशाना साधा। पूर्ण शराब बंदी की मांग के साथ ही गुड़ाखु के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग कांग्रेस ने की है। धरना सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख गफ्फार, शिवा मिश्रा, राजेश पाण्डेय समेत कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया और कहा कि देश में जहां दूसरे राज्य शराब बंदी की ओर अग्रसर हो रहे हैं लेकिन यहां तो सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेता अब शराब दुकान खुद संचालित करने को तैयारी कर रहे हैं।
13 साल में शराब की बिक्री बढ़ी
पिछले 13 सालों में इस प्रदेश में शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है। अवैध शराब बिक्री को सरकार ने ही बढ़ावा दिया है। शराब बिक्री से गांव से लेकर सडक़ तक माहौल खराब हो रहा है युवा बिगड़ रहे हैं। समाज में शराबबंदी की मांग लगातार की जा रही है। कांग्रेस ने सदन में भी पूर्ण शराब की मांग को लेकर बर्हीगमन किया। लेकिन प्रदेश सरकार शराब बेचने की नीति पर अड़ी हुई है। अटल श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि शराबबंदी के साथ गुड़ाखु पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। धरना सभा में प्रमुख रुप से शेख नजरुद्दीन, नरेन्द्र बोलर, राजू यादव, रामशरण यादव, विवेक बाजपेयी, तैय्यब हुसैन, धर्मेश शर्मा, ऋषि पाण्डेय, महेश दुबे के अलावा युवक कांग्रेस के जावेदन मेमन एवं पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित करते हुए रमन सरकार को जमकर कोसा।
गंगाजल लेकर पहुंचे जोगी समर्थक
दूसरी ओर जनता कांग्रेस छात्र संगठन ने आज रैली निकालकर प्रदर्शन किया। छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष टिकैत प्रताप सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ता गंगाजल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लेकिन पुलिस ने जनता कांग्रेस के छात्र संगठन को मुख्य द्वार पर रोक दिया। टिकैत प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय व कलेक्टर दफ्तर में गंगाजल छिडक़ कर शुद्धिकरण करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने जोगी समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया। कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए और कलेक्ट्रेट कैंपस में गंगाजल छिडक़ा। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। जोगी कांग्रेस के छात्र नेता टिकैत प्रताप सिंह, अजीत सिंह फारुख खान का कहना है कि पूर्ण शराब बंदी के मुद्दे को लेकर मरवाही विधायक अमित जोगी ने विधानसभा में गंगाजल छिडक़ा था तो उन्हें निलंबित कर दिया गया। अब जोगी कांग्रेस के द्वारा प्रदेशभर में शासकीय कार्यालयों में रमन सरकार के शुद्धिकरण करने के लिए गंगाजल लेकर हम कलेक्ट्रेट पहुंचे लेकिन पवित्र गंगाजल को भी छिडक़ने से हमें रोक दिया गया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए टिकैत प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह तथा आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल की मानसिकता दूषित हो गई है। इसलिए जोगी समर्थकों द्वारा प्रदेश भर में गंगाजल से शुद्धिकरण किया जा रहा है। यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। आज दिन भर शराबबंदी को लेकर मुद्दा गरमाया रहा। एक तरफ कांग्रेस रमन सरकार को कोसती नजर आई वहीं दूसरी ओर जोगी समर्थक भी लोटा में गंगाजल लेकर सडक़ों पर निकले। आंदोलन में प्रमुख रुप से जनता कांग्रेस छात्र संगठन के करम मधुकर, अमन डहरिया, मुकेश दुबे, विकास सिंह, लक्ष्मी धृतलहरे, इमरान, नरेन्द्र कश्यप, पवन देवांगन, प्रतीक शर्मा समेत अनेक छात्र मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it