एक ही रात पांच दुकानों के ताले टूटे
बिलासपुर ! सिरगिट्टी क्षेत्र में चोर गिरोह ने आतंक मचाते हुए पांच दुकानों का ताला तोडक़र नगद समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि चोर गिरोह ने मेडिकल, ज्वेलरी, मोबाइल और किराना दुकान

बिलासपुर ! सिरगिट्टी क्षेत्र में चोर गिरोह ने आतंक मचाते हुए पांच दुकानों का ताला तोडक़र नगद समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि चोर गिरोह ने मेडिकल, ज्वेलरी, मोबाइल और किराना दुकान को निशाना बनाया है। बताया यह भी जाता है कि आरोपियों ने दो दुकानों का ताला नहीं तोड़ पाए। एक ही रात दुकानों का ताला टूटने से सिरगिट्टी पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है। बन्नाक चौक में चोरी होने से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है। एक साथ पांच दुकान का ताला टूटने की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम विशेष टीम के साथ लखन पटले अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया उसके बाद पुलिस सर्व डाग को लाया गया। सर्च डाग बन्नाक चौक के पास घूमते हुए आगे जाकर खड़ा हो गया। पुलिस की टीम ने आसपास के रहने वालों से पूछताछ किये लेकिन चोरी का सुराग नहीं मिला। चार व्यापारियों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी में रहने वाले गुलाम मूर्तजा अली का बन्नाक चौक में राज मेडिकल शाप है। मेडिकल स्टोर के पास ही सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले शैलेन्द्र चौबे की बालाजी जनरल स्टोर है। जनरल स्टोर के बाजू सिरगिट्टी निवासी विनोद शुक्ला की श्री मेडिकल स्टोर है। विनोद की दुकान के पास ही चाटापारा के तिलक नगर में रहने वाले नितीश सोनी की सोनी ज्वेलर्स नाम की दुकान है। रोज की तरह कल रात सभी व्यापारी दुकान बंद करके अपने घर आ गए। इस बीच आधी रात के बाद अज्ञात चोर गिरोह बन्नाक चौक पहुंचकर दुकानों का ताला तोडऩा शुरू किया। सोनी ज्वेलर्स से चोरों ने दो किलो चांदी और 10 हजार नगद पार कर दिये। बालाजी जनरल स्टोर से 5 हजार नगद एवं कुछ सामान ले गए। राज मेडिकल और श्री मेडिकल से चोर गिरोह ने करीब 20 हजार नगद के अलावा एक लेपटाप, सी.सी.टीवी का हार्डडिस्क एवं डीव्हीआर चोरी करके फरार हो गए। सिरगिट्टी में रहने वाले तीनों व्यापारी जब अपनी दुकान पहुंचे तब उनके होश उड़ गए कुछ के दुकान का ताला टूटा हुआ था। कुछ का शटर टेड़ा था अंदर दुकानों में सामान बिखरा पड़ा था। नगद एवं कई सामान गायब थे।
व्यापारियों ने चोरी की जानकारी सिरगिट्टी थाना प्रभारियों को दिये। वे इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल टीम अधिकारी एवं सदस्य घटनास्थल पहुंचकर वहां का मुआयना किया उसके बाद सर्च डाग को लाया गया। डाग घटनास्थल से घूमते हुए आगे चौक तक गया और वहां जाकर रुक गया। बन्नाक चौक में चोरी की घटना से हडक़ंप मच गया। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। इस मामले में थान प्रभारी राहुल तिवारी का कहना था कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। बहरहाल, सिरगिट्टी पुलिस चारों व्यापारियों की रिपोर्ट दर्ज करके आगे की विवेचना में लगी हुई है।


