सिम्स में कैंटीन बनकर तैयार
बिलासपुर ! सिम्स में कई दिनों से अधर में अटके केंटीन का उद्घाटन अब जल्द होने वाला है। सिम्स परिसर में बन रहे केंटीन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

बिलासपुर ! सिम्स में कई दिनों से अधर में अटके केंटीन का उद्घाटन अब जल्द होने वाला है। सिम्स परिसर में बन रहे केंटीन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। टाईल्स, फ्लोरिग, पेटिंग का काम पूरा हो चुका है। वायरिंग बिजली फिटिंग का काम चल रहा है जो कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।
सिम्स के पार्किंग स्टैण्ड में खाली भवन को केंटीन बनाने का फैसला सिम्स प्रबंधन द्वारा लिया गया था। निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण इसमें समय लग रहा था। लेकिन सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा.रमणेश मूर्ति निर्माण कार्य तेज करने की हिदायत ठेकेदार को दी थी। अब जल्द ही सिम्स को केंटीन की सौगात मिलने वाली है। सिम्स प्रबंधन का कहना है कि 8 से 10 दिनों के अंदर केंटीन चालू हो जाएगी। जिसका लाभ सिम्स के डाक्टर्स, स्टाफ, मरीज व अटेंडर उठा सकेंगे।
छत्तीसगढ़ आर्युविज्ञान संस्थान सिम्स में अस्पताल के अलावा मेडिकल कालेज भी है। साथ ही संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां सैकड़ों स्टाफ है उसके अलावा हर दिन हजारों की संख्या में मरीज व उनके परिजन आते हैं। लेकिन केंटीन नहीं होने से लोगों को चाय नाश्ते व खाने पीने के चीजों के अलावा अन्य खाद्य सामग्री व पेयपदार्थ लेने के लिए सिम्स के बाहर जाना पड़ता है जो कि सिम्स में दूर भी पड़ता है और सिम्स के मेडिकल छात्रों को बार-बार बाहर जाना पड़ता है। अब सिम्स में केंटीन के खुल जाने से सिम्स के डाक्टर्स, मेडिकल छात्रों को लंच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को भी सारी सुविधाएं सिम्स के केंटीन ेमें ही उपलब्ध हो जाएगी।
जल्द होगा उद्घाटन
केंटीन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसमें फिनिशिंग व बिजली का काम चल रहा है। आठ से दस दिनों में केंटीन का काम पूरा हो जाएगा। जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है।
डा.रमणेश मूर्ति
एमएस सिम्स


