कोचिंग सेंटर को किया सील
बिलासपुर ! नगर निगम ने आज शहर के मुख्य मार्ग में बेजा कब्जा हटाने की बड़ी कार्रवाई की।

बिलासपुर ! नगर निगम ने आज शहर के मुख्य मार्ग में बेजा कब्जा हटाने की बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर के सामने एक भाजपा नेता की दुकान में बेजा कब्जा हटाने पहुंचे नगर निगम और यातायात विभाग के अफसरों से दुकानदार की झड़प हो गई।
बताया जाता है कि निगम के अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी ने दुकान में घुसकर गाली-गलौज करते हुए गन्ना रस की मशीन जब्ती की कार्रवाई की जिससे नाराज होकर दुकानदार से अफसर की बहस हो गई। दोनों के बीच झूमा-झटकी और धक्कामुक्की भी होने के बाद यहां भगदड़ मच गई। इतने में निगम के दूसरे कर्मी भी दुकानदार पर पिल पड़े और मारपीट करते हुए पुलिस ने भाजपा नेता दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने मंगला चौक में एक अवैध निर्माण कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। कल्पवृक्ष कोचिंग सेंटर के संचालक ने बिना अनुमति दो मंजिला भवन का निर्माण कर लिया। संचालक ने निगम के दस्तावेज जमा नहीं किए और आज निगम के अमले ने कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई की।
आज नगर निगम ने नेहरु चौक से लेकर मंगला चौक तक बेजा-कब्जा हटाने की कार्रवाई की। निगम का अमला मंगला चौक में बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई करते हुए सडक़ किनारे लगे ठेला-गुमटी जप्ती की कार्रवाई की। अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा, जुगल गोयल, संतोष वर्मा दलबल के साथ मंगला चौक पहुंचे और कल्पवृक्ष कोचिंग सेंटर के भवन निर्माण के दस्तावेज मांगे। कोचिंग सेंटर के संचालक ने दस्तावेज नहीं दिखाए। निगम की बिना अनुमति कोचिंग सेंटर के संचालक ने दो मंजिला भवन बना लिया है। आज निगम के अमले ने कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। अब संचालक निगम में अफसरों के पास भवन निर्माण के दस्तावेज मंगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई करते हुए निगम का अमला कलेक्ट्रेट पहुंचा तो यहां तनाव की स्थिति बन गई। कंपोजिट बिल्डिंग, कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा संचालित दुकान में निगम ने बेजा कब्जा हटाया। दुकान के बाहर गन्ना रस मशीन की जब्ती की कार्रवाई करते हुए निगम के अफसर प्रमिल शर्मा से दुकानदार के पुत्र विक्रम सिंह ठाकुर से झड़प हो गई। दरअसल निगम अफसर ने दुकानदार से अभद्रता करते हुए गाली गलौच करने लगे जिससे विक्रम सिंह गुस्से में अफसर को अपशब्द कह दिया जिससे दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई और प्रमिल शर्मा ने दुकानदारों का कालर पकड़ लिया। यहां झूमा झटकी के बाद तनाव की स्थिति बन गई। निगम के कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए विक्रम सिंह को पकड़ लिया और मौके पर मौजूद यातायात विभाग की डीएसपी मधुलिका सिंह के निर्देश पर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। सिविल लाईन पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं दुकान संचालक का कहना है कि यातायात में किसी प्रकार का अवरोध नहीं हो रहा है। दुकान का सामान सडक़ पर नहीं था लेकिन दुकान के भीतर से मशीन जब्ती की कार्रवाई निगम ने की है जिस पर विक्रम ने आपत्ति जताई।


