Top
Begin typing your search above and press return to search.

नाग-नागिन तालाब पाटने के विरोध में उतरे नागरिक, आस्था का भी है केन्द्र

बिलासपुर ! सरकंडा क्षेत्र के ऐतिहासिक नाग-नागिन तालाब को पाटने की कथित साजिश के विरोध में खमतराई क्षेत्र के नागरिक आज सडक़ पर उतर गए।

नाग-नागिन तालाब पाटने के विरोध में उतरे नागरिक, आस्था का भी है केन्द्र
X

बिलासपुर ! सरकंडा क्षेत्र के ऐतिहासिक नाग-नागिन तालाब को पाटने की कथित साजिश के विरोध में खमतराई क्षेत्र के नागरिक आज सडक़ पर उतर गए। भारी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से तालाब को बचाने की गुहार लगाई।
बहतराई स्थित बरसों पुराने नाग-नागिन तालाब को पाटने की साजिश के खिलाफ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस धरोहर को बचाने के लिए आज ग्रामीण ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर से उक्त तालाब को पाटने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
गौरतलब है कि बहतराई स्थित नाग-नागिन तालाब का निर्माण कई वर्ष पूर्व कराया गया था ताकि इसका उपयोग रहवासी एवं वन्य जीव कर सके क्योंकि उस वक्त यह पूरा क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ था साथ ही यह तालाब धरोहर के साथ-साथ आस्था का केन्द्र है। अब इस तालाब को साजिश के तहत निर्मित तालाब को सुखा देने एवं तालाब को पाटने की तैयारी हो चुकी है। आसपास के हिस्से में नजारा दिखने लगा है। इस मामले में प्रशासन उदासीन है जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। साथ ही तालाब के दस्तावेज की जांच के साथ-साथ पूरी जानकारी को सार्वजनिक करने की आवाज बुलंद हो रही है। आज इस कड़ी में वहां रहनेवाले ग्रामीणों की भीड़ पहुंची। नए नियम के मुताबिक कुछ चुनिंदा प्रतिनिधियों के साथ प्रार्थी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर पहले कलेक्टर ग्रामीणों को नहीं मिले लेकिन कुछ समय के बाद कलेक्टर पहुंचे इसके बाद तत्काल प्रतिनिधि मंडल मिलने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचा। इनकी मांग थी कि तालाब को पाटने की साजिश को नाकाम करते हुए तत्काल रोक लगे आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रकाश सिंह, यश गौरहा, रामेश साहू, माधोसिंह, यशोदा यादव, मनोज कुमार साहू, मारखंडे साहू, पिंकी, सीमा, अर्जुन, ईश्वर, सरोज गुप्ता, ज्योति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिलाएं उपस्थित थे।
सीवरेज गड्ढों से महिलाओं का फूटा आक्रोश
शहर की बदहाल सडक़ों को बनाने की मांग को लेकर तोरवा में महिलाओं ने आज जमकर प्रदर्शन किया और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल तथा महापौर किशोर राय के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
शहर में सडक़ों की हालत को लेकर महिलाओं ने कहा कि अब नहीं सहा जाएगा। शहर में सभी प्रमुख मार्ग की सडक़ों में सीवरेज पाईप बिछाने के लिए जानेलेवा गड्ढा कर दिया। लगातार सडक़ खुदाई से परेशान होकर तोरवा के नागरिक आज धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने आज धरने में पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि शहर में हर सडक़ों पर मौत का कुआं है। सीवरेज के चलते बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं। कई बेमौत मारे गए, अनेक परिवार उजड़ गए लेकिन भाजपा नेता उफ तक नहीं किए। शहर में हर सडक़ों पर गड्ढे खोदकर लोगों को जान गंवाने मजबूर किया जा रहा है। गांधी चौक, तोरवा, लालखदान, सत्यम चौक, रिंगरोड,मंगला, मसानगंज, विनोबानगर समेत शहर की अनेक सडक़ें जानलेवा बन गई है। 8 साल में सीवरेज का काम पूरा नहीं किया अब तो तिलकनगर जूना बिलासपुर में बड़े-बड़े खोद दिए। श्रीकांत वर्मा मार्ग सत्यम चौक की सडक़ों पर चलना मुश्किल हो गया है। शहर के नागरिक परेशान हैं। आखिर ऐसी कौन सी सडक़ है जो चलने लायक है? वहीं दूसरी ओर सभापति अशोक विधानी और सीवरेज के प्रभारी ने कहा है कि जून माह तक सडक़ों का काम पूरा हो जाएगा। कुछ सडक़ों को खोदकर पाईप लाईन बिछाई जा रही है। कुछ सडक़ों पर आवागमन में लोगों को दिक्कत हो रही है। पाईप लाईन बिछाकर रेत डालने का काम किया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it