Top
Begin typing your search above and press return to search.

राशन दुकानदारों का कमीशन जल्द बढ़ेगा

बिलासपुर ! राज्य शासन राशन दुकान संचालकों का कमीशन 95 पैसे प्रतिकिलो बढ़ाने जा रहा है। वर्तमान में 62 पैसे कमीशन दुकानदारों को दिया जा रहा है।

राशन दुकानदारों का कमीशन जल्द बढ़ेगा
X

प्रति किलो मिलेंगे 95 पैसे, लंबित मांगें भी शीघ्र होगी पूरी
वर्तमान में मिलते हैं 62 पैसे, जिले में 113 दुकानें

बिलासपुर ! राज्य शासन राशन दुकान संचालकों का कमीशन 95 पैसे प्रतिकिलो बढ़ाने जा रहा है। वर्तमान में 62 पैसे कमीशन दुकानदारों को दिया जा रहा है। राशन दुकानदार शासन से कमीशन में वृद्धि की मांग कर रहे थे। शासन शीघ्र कमीशन में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर सकता है। दुकानदारों को घाटा होने के कारण कई दुकानदारों ने दुकानों का संचालन बंद कर दिया था। जिले में 113 सरकारी दुकानें संचालित हो रही है। कम कमीशन मिलने का कई सालों से विरोध किया जा रहा था। अब 95 पैसे कमीशन हो जाने के बाद शासन पर करोड़ों का भार पड़ सकता वहीं दुकानदारों को हजारों का मुनाफा होगा।
शासन स्तर पर कमीशन के बढ़ोतरी को लेकर अंतिम निर्णय हो चुका है लेकिन अभी जिले में आदेश जारी नहीं किया गया है। राशन दुकान संचालक कमीशन में बढ़ोतरी की कई सालों से मांग कर रहे थे। वर्तमान में शासन 62 पैसे कमीशन दे रहा है।
कम कमीशन से घाटा
दुकानदारों को 62 पैसे कमीशन से घाटा हो रहा था। दुकानदारों का कहना था कि राशन दुकानों में केवल चावल भेजा रहा र्है। जबकि शासन ने पहले दाल, शक्कर, मिट्टी तेल भी बेचने को मिलता था परंतु शक्कर, मिट्टी तेल और दाल के पैसे हितग्राही के खाते में जमा किए जा रहे हैं। जिसमें राशन दुकानदारों को नुकसान होने से कई दुकानदारों ने राशन दुकान शासन को वापस कर दिया गया है। जबकि शासन ने राशन दुकानों का राशन कार्ड भी कम कर दिया है। जिसके कारण दुकानदार का मुनाफा काफी कम होने से दुकानदार को नुकसान हो रहा है। दुकानदार शासन से कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं।
अभी नहीं आया आदेश
अभी शासन ने कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर जिले के खाद्य विभाग को आदेश नहीं मिला है। जबकि शासन ने अप्रैल माह से दुकानदारों का कमीशन बढ़ाने की योजना बनाई है। 95 पैसे कमीशन में बढ़ोतरी होती है तो शासन को करोड़ों का भार पड़ेगा, परंतु दुकानदारों को हजारों का मुनाफा होगा।
मंत्रिमंडल लेगा फैसला
राशन दुकानदारों के कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर शासन स्तर पर चल रही है। कमशीन बढ़ाने का फैसला मंत्री को ही लेना है।
पुन्नूलाल मोहले, खाद्य मंत्री


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it