गरीबों के नाम करोड़ों की जमीन खरीदी मामले में सुनवाई बढ़ी
बिलासपुर ! रायगढ़ के बसंतपुर में 100 आदिवासियों की लगभग 50 एकड़ जमीन अभनपुर रायपुर के 8 बीपीएल कार्डधारियों के नाम से खरीदे जाने के मामले में कोरबा पॉवर कम्पनी के लिए

हाईकोर्ट ने राजस्व सचिव को दिए हैं जांच के आदेश
अदानी और खरीदारों ने नहीं दिया कोई जवाब
बिलासपुर ! रायगढ़ के बसंतपुर में 100 आदिवासियों की लगभग 50 एकड़ जमीन अभनपुर रायपुर के 8 बीपीएल कार्डधारियों के नाम से खरीदे जाने के मामले में कोरबा पॉवर कम्पनी के लिए अदानी गु्रप व खरीदारों की ओर से कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया जा सका है मामले की सुनवाई समर वेकेशन बाद होगी।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ के बसंतपुर गांव में स्थित 50 एकड़ आदिवासियों की जमीन को कोरबा पावर कम्पनी के लिए अदानी गु्रप द्वारा अभनपुर रायपुर के 8 बीपीएल कार्डधारियों के नाम खरीद ली। इस पर हाईकोर्ट में लगी एक याचिका पर हाईकोर्ट ने संबंधित को जवाब पेश करने और राजस्व सचिव को जांच करने का आदेश कर दिया था। वहीं कोरबा पावर कंपनी व खरीदारों की ओर अब तक कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। सुनवाई अब समर वेकेशन के बाद होगी।
पीएससी 2005 में गड़बड़ी की सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद
पीएससी 2005 हुई भर्ती में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में सीबीआई जांच कराने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद होगी।
जानकारी के अनुसार पीएससी 2005 की परीक्षा में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए राधाकिशन शर्मा ने अपने अधिवक्ता प्रतीक शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि मामले की जांच क्यों न सीबीआई से कराई जाए। इसके लिए पत्र भी जारी की गई। मामले की आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और अगली तिथि ग्रीष्मकालीन अवकाश तक लिए बढ़ा दी।


