ठेकेदार के दफ्तर से एक लाख केबल उड़ाने वाला गिरफ्तार
बिलासपुर ! राधिका विहार स्थित विद्युत ठेकेदार के कार्यालय से एक लाख का केबल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एक आरोपी फरार
बिलासपुर ! राधिका विहार स्थित विद्युत ठेकेदार के कार्यालय से एक लाख का केबल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। बताया जाता है कि कल रात दो आरोपियों ने कार्यालय से दो बंडल केबल चोरी कर फरार हो गए थे जिन्हें सरकंडा पुलिस ने 6 घंटे के अंदर एक आरोपी को दबोच लिया। वहीं चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधिका विहार में रहने वाले 43 वर्षीय मतिन राठौर जो बिजली ठेकेदारी का काम करता है। ठेकेदार घर के पास ही अपना कार्यालय बनाकर रहते हैं। कार्यालय के आंगन में केबल वायर का कई बंडल रखा हुआ है। कल रात अज्ञात चोर विद्युत ठेेकेदार के कार्यालय में घुसे और बाहर रखे दो बंडल केबल वायर चोरी कर फरार हो गए। ठेकेदार आज सुबह चोरी की जानकारी पुलिस को दिए। सरकंडा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चिंगराजपारा में रहने वाले दो युवकों को कल देर रात केबल ले जाते देखा गया है। पुलिस की टीम ने चिंगराजपारा पहुंचकर आरोपी अमृतलाल कश्यप के घर दबिश दी जहां चोरी का माल रखा हुआ था। आरोपी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले हरेंद्र के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सरकंडा पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में लगी हुई है।


