तीन महीने में पचपन करोड़ का बकाया वसूलेगी बिजली कंपनी
बिलासपुर ! अगले तीन महीनों में बिजली कंपनी ने शहर के दोनों डिविजनों में 55 करोड़ रूपए के बिजली बिल की वसूली का लक्ष्य रखा है।

शहर के दोनों डिविजनों में दर्जनभर टीमों का गठन
20 दिनों में की गई 50 लाख की वसूली
बिलासपुर ! अगले तीन महीनों में बिजली कंपनी ने शहर के दोनों डिविजनों में 55 करोड़ रूपए के बिजली बिल की वसूली का लक्ष्य रखा है। इसके लिए दर्जनभर टीमों गठन किया गया है। कंपनी का विशेष वसूली अभियान दस दिसंबर से शुरू किया गया है और अब तक 50 लाख की वसूली की गई है।
बिजली कंपनी के शहर के दोनों डिविजनों को 55 करोड़ का बिजली बिल की वसूली का लक्ष्य दिया गया है। दस दिसम्बर से बिजली बिल की वसूली का कार्य दर्जन भर टीमें वसूली के कार्य में लगाई है। एक सहायक अभियंता को टीम का इंचार्ज बनाया गया है। अब तक 50 लाख वसूली की गई है। अगले दिन महीने यानी मार्च माह तक 55 करोड़ की वसूल की जानी है, जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। सैकड़ों बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं। कंपनी ने 31 मार्च तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है, जिसके लिए बिजली विभाग के अधिकारी बिल की वसूली में सख्ती बरत रहे हैं।


