Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर निगम में 628 करोड़ के बजट की तैयारी

बिलासपुर ! इस बार फिर नगर निगम में 628 करोड़ से अधिक का बजट तैयार किया जा रहा है। महापौर किशोर राय 30 मार्च को निगम का बजट पेश कर सकते हैं।

बिलासपुर निगम में 628 करोड़ के बजट की तैयारी
X

सौ करोड़ सीवरेज और आवास निर्माण के लिए 50 करोड़ शामिल
महापौर ने अधिकारियों की ली बैठक, 30 को हो सकता है पेश

बिलासपुर ! इस बार फिर नगर निगम में 628 करोड़ से अधिक का बजट तैयार किया जा रहा है। महापौर किशोर राय 30 मार्च को निगम का बजट पेश कर सकते हैं।
आज मेयर ने बजट को लेकर चर्चा की। इस बार बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना, सीवरेज योजना के अलावा शहर के सौन्दर्यीकरण के साथ ही योजनाओं पर भारी-भरकम राशि शामिल की जा रही है। सीवरेज के लिए 100 करोड़ रूपए तथा शहर की सडक़ों के लिए भी इतनी राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 50 करोड़ की राशि बजट में शामिल की जा रही है। होली के बाद निगम का बजट सम्मेलन 30 मार्च को किया जा सकता है। सभापति अशोक विधानी ने संभवत: 30 व 31 मार्च की तिथि तय की है।
नगर निगम में इस बार फिर भारी-भरकम बजट महापौर किशोर राय पेश करेंगे। पिछले बजट पर कितना क्रियान्वयन हुआ कितनी राशि खर्च हुई तथा योजनाओं की क्या स्थिति है, किस मद में कितनी राशि खर्च की जाएगी, आय-व्यय को लेकर महापौर किशोर राय ने आज निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, उपायुक्त राकेश जायसवाल लेखाधिकारी अविनाश बापते एवं राजस्व विभाग के अफसरों के साथ 3 घंटे तक बजट को लेकर चर्चा की। एक-एक मद में तथा योजनाओं में खर्च की जाने वाली राशि की जानकारी ली। खासकर बदहाल सडक़ों को बनाने सीवरेज का अधूरा काम पूरा करने, सीसी सडक़ निर्माण, गरीबों के अटल आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सरकंडा क्षेत्र में आवासीय परिसर के साथ ही व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिए बड़ी राशि बजट में शामिल की जा रही है। पुराने बस स्टैण्ड में मार्केट एवं काम्पलेक्स के साथ ही पार्किंग योजना को लेकर आज बैठक में चर्चा हुई। इस बार नगर निगम द्वारा फिर से बड़ी योजनाओं पर राशि बजट में शामिल की गई है। 628 करोड़ में शहर विकास का बजट तैयार किया जा रहा है। होली के बाद महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी तथा एमआईसी सदस्य अमृत योजना के तहत हैदराबाद में प्रशिक्षण लेने जाएंगे। 19 से 23 तक भाजपा के नेता हैदराबाद में रहेंगे। 24 के बाद बजट सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। सभापति अशोक विधानी ने आज महापौर किशोर राय तथा निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि 30 या 31 मार्च को बजट सम्मेलन बुला सकते हैं।
आज की बैठक में प्रमुख रुप से यूजिन तिर्की, सुधीर गुप्ता, भागीरथी वर्मा, पी के पंचायती, अरुण शर्मा के अलावा उपायुक्त एवं अन्य अफसर मौजूद थे।
14 करोड़ से अधिक वसूल
महापौर किशोर राय ने बताया कि शहर में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए तथा अधूरे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए आज की बैठक में अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वसूली के लिए 17 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। निगम के राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी राजस्व वसूली में लगे हैं। अब तक 14 करोड़ से अधिक राशि वसूल की जा चुकी है। 31 मार्च के पहले तक 16 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। जल विभाग एवं अन्य विभागों के राजस्व की जानकारी महापौर ने ली है।
दुकानों का आवंटन निरस्त होगा
महापौर किशोर राय ने बैठक में अफसरों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बेरोजगारों को आबंटित गुमटी व दुकानों में से कई हितग्राहियों ने दुकानों को किराया कई साल से जमा नहीं किया है। महिला समृद्धि बाजार तथा स्वावलंबन योजना की दुकानों का किराया नहीं पटाने वाले हितग्राहियों का आबंटन निरस्त कर दिया जाएगा। 31मार्च तक सभी दुकानों की जानकारी महापौर ने मांगी है।
2 हजार से ज्यादा आवास बनेंगे
इस बार निगम के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण किया जाएगा। भले ही बजट में प्रथम चरण में इस योजना के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है लेकिन पूर्व में केन्द्र सरकार से मिली राािश् से शहर के दो बड़े स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण किया जाएगा। प्रथम चरण में नूतन चौक में निगम ने आवास बनाने की तैयारी की है। अब तक 2000 से अधिक मकानों की योजना निगम ने तैयार की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it