घर घुसकर नकाबपोशों ने की लूटपाट
बिलासपुर ! कल रात चार नकाबपोश युवकों ने एक घर में घुसकर युवक को बंधक बना लिया और उसके बाद नशीली दवा सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया।

बिलासपुर ! कल रात चार नकाबपोश युवकों ने एक घर में घुसकर युवक को बंधक बना लिया और उसके बाद नशीली दवा सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। घर में रखे दो गैस सिलेण्डर, टीवी डीवीडी, कपड़े, जूते एवं 10 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए। सुबह जब युवक को होश आया तब उसने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। जरुरत की कई चीजें गायब है जेब में रखी नगदी भी नहीं है। यह देखकर युवक के होश उड़ गए। बताया जाता है कि युवक अपोलो फार्मेसी में सेल्समेन का काम करता है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोनी के देवनगर में रहने वाला 32 वर्षीय सतमोहन दास महंत जो अपोलो फार्मेसी में सेल्समेन का काम करता है। रोज की तरह कल रात युवक अपने घर पहुंचा और खाना बनाने की तैयारी करने लगा। रात 11 बजे के लगभग चार नकाबपोश आरोपी युवक के घर में घुस गए जहां दो युवक सतमोहन को दबोच लिया और उसके बाद दो अन्य आरोपियों ने सतमोहन को नशीली दवा सुंघा दी। युवक तत्काल बेहोश हो गया। चारों नकाबपोश आरोपियों ने युवक की जेब से दस हजार रूपए और घर में रखा सिलेण्डर समेत कई सामान लूटकर फरार हो गए। सुबह युवक को होश आया तब उसने देखा कि घर का कई सामान गायब है। जेब में रखी नगदी भी गायब थी यह देखकर उसके होश उड़ गए उसके बाद युवक सीधे थाना पहुंचा और सारा मामला पुलिस को बताया। कोनी थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन लुटेरों का कहीं पता नहीं चला। कोनी पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लगी हुई है।
लगातार तीसरी वारदात
कोनी क्षेत्र में दो घरों से लाखों की चोरी होने के बाद घर में घुसकर लूट की यह तीसरी घटना है। पुलिस को एक है कि चोरी की वारदात करने वाले आरोपी ही लूट की घटना को अंजाम दिए होंगे। पुलिस मुखबिरों का जाल बिछाकर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।


