लूटपाट चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय नट गिरोह पकड़ाया
बिलासपुर ! कोटा में बैंक से 67 हजार रूपए निकालकर घर जा रहे वृद्ध से नोट से भरा बैग लूटकर फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वृद्ध से 67 हजार लूट के तीन आरोपियों ने किए कई खुलासे
बिलासपुर ! कोटा में बैंक से 67 हजार रूपए निकालकर घर जा रहे वृद्ध से नोट से भरा बैग लूटकर फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी नट गिरोह के सदस्य हैं। दो आरोपी कई राज्यों में दर्जनों लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के पास से मात्र 5800 सौ रूपये जब्त किया गया है। पुलिस को कई लूट एवं चोरी के मामले में खुलासा होने की उम्मीद है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि कोटा थाना क्षेत्र के बाजार पारा में रहने वाले 71 वर्षीय तितरा पात्रे जो 24 मार्च की दोपहर घर से पैसे निकालने बैंक गए हुए थे। दोपहर 12 बजे वृद्ध तितरा 67 हजार रूपए बैंक से निकालकर अपने घर जाने के लिए निकले थे तभी बाइक में सवार दो युवकों वृद्ध के पास पहुंचे और नोट से भरा बैंग लूटकर फरार हो गए।
दिन दहाड़े लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली लखन पटले एवं विशेष टीम व कोटा पुलिस को शीघ्र अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने में लगाया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विचारपुर में संजय टोप्पो नाम का एक युवक रहता है। जा मूलत: सीतापुर सरगुजा का रहने वाला है तथा वर्तमान में अपने ससुराल में निवास करता है। तथा वह अपने साथ सीतापुर, दीवानपुर, कापू आदि जगह से नट गिरोह के सदस्यों को बुला कर लाता है तथा चोरी लूट की अपराध कराता है। सूचना पर विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा संजय नट के घर आने जाने वाले लोगों की निगरानी रखी गई। इसी दौरान संजय टोप्पो के घर बिना नंबर की अपाचे मोटर सायकल में दो व्यक्ति आये जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने वे अपना नाम दुबराज सिंह नट एवं मोती लाल नट होना बताया, जो दीवानपुर के आदतन अपराधी हैं तथा बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, झारखंड आदि प्रांतों में चोरी उठाईगिरी के सैकड़ों अपराध घटित कर चुके हैं।
वर्तमान में आरोपियों के द्वारा कोटा में बैंक के पास हुए लूट की घटना को घटित करना स्वीकार किये हैं तथा पुन: वारदात करने की नियत से आकर अपने साथी संजय टोप्पो के घर में छिपे थे जो पकड़े गये। आरोपियों के पास से कोटा में लूटे गये रकम में से 5800 रूपये नगदी एवं घटन में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल एवं मोबाइल जब्त किया गया है। लूट की शेष रकम बरामद करने के लिए आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर और भी बारीकी से पूछताछ किया जाना है जिससे और भी अन्य चोरी एवं लूट के प्रकरण की खुलासा होने की संभावना है। दोनों आरोपी नट गैंग के सदस्य हैं जो लगातार लूट चोरी की वारदात घटित करते आ रहे हैं।
आरोपी दुबराज नट एवं मोतीलाल नट का आपराधिक रिकार्ड
आरोपी दुबराज द्वारा अभी तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, झारंखड सहित कुल 70-80 स्थानों पर चोरी लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। जून 2016 में सिंगरौली जिले अपने अन्य साथियों के साथ लूटपाट की अपराध में जेल गया था जो 8 माह जेल में रहने के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में जेल से जमानत पर रिहा हुआ इसके बाद अपने साथी मोती के साथ मिलकर सुंदरगढ़ उड़ीसा में दो स्थानों पर तथा गुमला झारखंड में उठाईगिरी किये इसके बाद घटना दिनांक 24.3.2017 को कोटा में लूट की घटना घटित करना बताये हैं। वहीं आरोपी मोतीलाल द्वारा अभी तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा बिहार, झारखंड सहित झारखंड में सैकड़ों स्थानों पर चोरी लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। तथा वर्तमान में कोटा में हुए घटना को करना स्वीकार किया है। कोटा में अपराध करने के पूर्व सुंदरगढ़ उड़ीसा में दो स्थानों पर उठाईगिरी की है।


