Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर : आईएस के लिए काम करने वाले दो युवक गिरफ्तार,35 बैंकों के पासबुक जब्त

बिलासपुर ! एजेंटों के आईएसआई के लिए काम करने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

बिलासपुर : आईएस के लिए काम करने वाले दो युवक गिरफ्तार,35 बैंकों के पासबुक जब्त
X

एजेंटों के लिए करते थे कार्य, 35 बैंकों के पासबुक जब्त
बिलासपुर ! एजेंटों के आईएसआई के लिए काम करने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 25 से 35 की संख्या में कई बैंकों के पास बुक बरामद हुए हैं। वे लोग बैंक खातों से देश के विघटनकारी गतिविधियों में शामिल लोगों को पैसे ट्रांसफर करते थे। एक आरोपी की तलाश में जम्मू-कश्मीर की पुलिस जांजगीर आई थी। जहां से आरोपी फरार हो गया था। अन्य दो आरोपियों को शहर में पकड़ा गया है। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ में लगी हुई है। बिलासागुड़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि देश में चल रही विघटनकारी गतिविधियों पर जारी एलर्ट के मद्देनजर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि ऐसी सूचना पर विशेष निगरानी रखें। अधिकारियों ने मुखबिर लगा रखे थे। इसी बीच एक मुखबिर ने सिविल लाइन थाना आकर सूचना दिया कि दो व्यक्ति संजय देवांगन एवं मनीन्द्र यादव दोनों लोगों के पास में अलग-अलग बैंकों के काफी बैंक एकाउंट हैं और उनमें काफी पैसा अलग-अलग जगहों से आता है और उन पैसों को निकाल कर अन्य एकाउंट में जमा कर देते हैं और इनका संबंध रज्जन तिवारी एवं बलराम निवासी सतना म.प्र.से है। जिन्हें मध्यप्रदेश की एटीएस की टीम द्वारा राष्ट विरोधी एवं विघटनकारी गतिविधियों में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है इसके बाद से ये लोग काफी परेशान दिख रहे थे एवं हड़बड़ाहट में कई जगह बात करते सुने गये कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो लोग आईएसआई के लिए काम करते या जासूसी करते पाये जायेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और मनीन्द्र, संजय से कहा था कि अगर फंसेगा तो वह पहले फंसेगा। इसलिए कुछ दिनों के लिए अण्डर ग्राउण्ड हो जाते है। मामलों को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए अति.पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, नगर पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार (भा.पु.से.), थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में टीम रवाना हुई तथा किम्स अस्पताल के सामने रेड कार्यवाही कर मनीन्द्र को पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह रज्जन तिवारी जो कि देश विघटनकारी गतिविधियों में संलग्न होने के कारण मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार हो चुका है के लिए काम करता था। विभिन्न बैंकों में अपने एवं अन्य लोगों के नाम से खाते उपलब्ध कराता था। जिसमें विभिन्न जगहों से पैसे आते थे उन पैसों को रज्जन तिवारी के कहे मुताबिक उसके बताये अनुसार अन्य खातों में डालता था। उक्त कार्य में उसके साथ संजय देवांगन भी संलिप्त था, जिसे मेडिकल काम्पलेक्स तेलीपारा के पास से पकड़ा गया। इसने भी पूछताछ में रज्जन तिवारी और बलराम निवासी सतना के लिए पैसों के ट्रांजेक्शन संबंधी कार्य करना तथा अपने एसबीआई और यूबीआई बैंक के खातों को मनीन्द्र यादव को इस्तेमाल करने देना स्वीकार किया। प्रारंभिक जांच में धारा 121 भादवि के अनुरुप सरकार के विरुद्ध युद्ध करने अथवा षडय़ंत्र का अपराध पाये जाने से उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 121 (क), 123 34 भा.द.वि.के तहत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों का संबंध जम्मू कश्मीर के सतविन्दर सिंह से भी होना पाया गया है, जो कि देश के सामरिक महत्व के सैन्य सूचनायें एकत्र करने सामरिक महत्व के पुलों इत्यादि की जानकारी एकत्र करने के आरोप में जम्मू गिरफ्त में है। प्रकरण में मप्र. एवं जम्मू कश्मीर की पुलिस/ एटीएस की टीमों से भी सम्पर्क एवं जानकारी एकत्र कर अग्रिम विवेचना की जावेगी। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ एवं साक्ष्य एकत्र किया जावेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it