आईपीएल में लाखों का सट्टा, दो गिरफ्तार
बिलासपुर ! आईपीएल मैच के दौरान लाखों का सट्टा खिला रहे दो लोगों को स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 1 लैपटाप 51 हजार नगर एलसीडी, वाइस रिकार्ड एवं कैलकुलेटर जब्त

बिलासपुर ! आईपीएल मैच के दौरान लाखों का सट्टा खिला रहे दो लोगों को स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 1 लैपटाप 51 हजार नगर एलसीडी, वाइस रिकार्ड एवं कैलकुलेटर जब्त किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के हैं।
स्पेशल टीम के सीएसपी लखन पलटे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णा रेसिडेंसी के मकान नंबर 103 में बैठकर कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान लम्बा सट्टा खिला रहे। सूचन मिलते ही स्पेशल टीम के सदस्य तत्काल स्वर्णा रेसिडेंसी पहुंचे और घेराबंदी करके सट्टा खिला रहे दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस की टीम देखते ही दोनों सटोरी के होश उड़ गए। बताया जाता है कि दोनों युवक अलग-अलग मोबाइल से सट्टा पट्टी लिख रहे थे। पूछताछ करने पर पहले आरोपी ने बताया कि उसका नाम मुरली रातलानी है वह करबला का रहने वाला है। वहीं दूसरे आरोपी ने बताया कि वह दयालबंद का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के पास से 52 हजार नगद 11 नग मोबाइल लैपटाप टीवी एवं लाखों की लिखी हुई सट्टा पट्टी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों से पुलिस आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है।


