इंटरनेट बैंकिंग से 9 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर ! इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करते हुए कोटक महिन्द्रा बैंक से 9 लाख 50 हजार रूपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर ! इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करते हुए कोटक महिन्द्रा बैंक से 9 लाख 50 हजार रूपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 7 लाख 50 हजार रूपए बरामद कर लिया गया है। धोखाधड़ी करने वाला आरोपी प्रार्थी का पूर्व परिचित है जो पहले एक साथ शहर के एक होटल में काम करते थे।
पुलिस आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है। सिविल लाइन सीएसपी लखन पटले ने बताया कि शहर में हो रही लगातार इंटरनेट बैंकिंग का दुरुपयोग कर धोखधड़ी पूर्वक रकम निकासी किए जाने पर अंकुश लगाने के लिए विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक एवं मयंक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी की धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी तारतम्य में थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत आवेदक नंदकिशोर चौहान पिता कृष्णचंद्र चौहान का कोटक महिन्द्रा बैंक, मगरपारा के खाता से अज्ञात व्यक्ति आवेदक के मो.नं. 9770520875 जिसमें खाता के सारे एलर्ट आते थे, को पोर्ट कराकर उपरोक्त मो.नं. में इंटरनेट बैंकिंग से जोडक़र आवेदक के खाता से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपने एसबीआई खाता व पीएनबी खाता में 9,50000/ रू. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से धोखाधड़ी पूर्वक टां्रसफर कराकर रकम निकासी कर लिया गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की धरपकड़ हेतु सिविल लाईन पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। टॉवर लोकेशन से जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही ग्राम मटिया के आसपास के क्षेत्र का रहने वाला है जिसके संबंध में आसपास के लोगों से संदेही के बारे में गहन पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी ग्राम बिलारी (राहौद) थाना शिवरीनारायण जिला जांजगर-चांपा का रहने वाला है जिसके धरपकड़ के लिए पुलिस टीम थाना से रवाना किया गया एवं ग्राम बिलारी जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि अपने मामा के गांव नरधा में अपनी पत्नी के साथ गया है।
मौके पर पुलिस द्वारा दबिश देकर संदेही के घर की घेराबंदी कर संदेही दिनेश कुमार सोनवाने पिता तीरिथ राम सोनवाने उम्र 30 वर्ष साकिन बिलारी से पूछताछ करने पर बताया कि वह प्रार्थी नंदकिशोर चौहान वर्ष 2006 में हॉटल शिवा इंटरनेशनल में कैशियर का काम करते थे तभी से दोनों में दोस्ती एवं जान पहचान हुई थी। प्रार्थी का खाता कोटक महिन्द्रा बैंक में लेनदेन करने आरोपी साथ में जाता था तथा लेनदेन प्रार्थी की तरफ से करता था जिस कारण वे आरोपी के द्वारा प्रार्थी नंदकिशोर चौहान का खाता नं. एटीएम नं., एटीएम पासवर्ड, एटीएम कार्ड इश्यू डेट एवं एक्सपायरी डेट, सीबीवी नं. वगैरह की जानकारी अपने पास लिखकर रख लिया था तथा आरोपी ने प्रार्थी नंदकिशोर चौहान का ड्रायविंग लायसेंस एवं पेनकार्ड की फोटोकापी अपने पास रखा था।
आरोपी के द्वारा प्रार्थी नंदकिशोर का मो.नं. 9770520875 को बंद कराकर प्रार्थी के ड्रायविंग लायसेंस एवं पेनकार्ड की फोटो कापी से दूसरा सिम निकलवाया तथा एयरटेल में पोर्ट करा दिया और अपने नोकिया के मोबाइल में लगाकर यूज करने लगा। अपने विवो कंपनी की मोबाइल जिसमें एयरटेल का सिम लगाकर जिसका नं. 740077717 से कोटक महिन्द्रा बैंक के खाता को नेट के माध्यम से एक्सेस कर लिया एवं प्रार्थी नंदकिशोर चौहान के एकाउंट में जमा रूपये में से दिनांक 24 मार्च को अपने एसबीआई खाता में 4,50,000 रू. व पीएनबी खाता मेें 5,00,000 लाख रू. ट्रांसफर कर लिया कि दोनों बैंकों से अपने चेक एवं एटीएम के माध्यम से पूरे रकम को निकाल लिया। आरोपी के पास 7,50,000 रू. एवं रूपये निकालने में इस्तेमाल किए गए खाता, एटीएम कार्ड, चेकबुक को जब्त किया गया है। सिविल लाइन पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है।


