शुल्क में तीन गुना वृद्धि छात्रों का फूटा आक्रोश
बिलासपुर ! गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने इस बार फीस में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2017-18 में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी संकायों के शुल्क में बढ़ोतरी करने

बिलासपुर ! गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने इस बार फीस में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2017-18 में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी संकायों के शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है जो कि वर्तमान फीस से तीन गुना अधिक है। प्रत्येक सेमेस्टर की वर्तमान फीस 2200 रूपये से बढ़ाकर 7 हजार 400 रूपए कर दी गई है। जिसका विरोध आज एनएसयूआई ने किया।
एनएसयूआई के बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष लक्की मिश्रा के नेतृत्व में आज छात्रों ने सीयू का घेराव किया तथा परीक्षा फीस बढ़ाने का विरोध करते हुए शुल्क वापस लेने की मांग की। लक्की मिश्रा ने बताया कि सेेंट्रल यूनिवर्सिटी में दुरदराज के गरीब छात्र अध्ययनरत है। अब तक यहां प्रत्येक सेमेस्टर में शुल्क कम था। लेकिन अचानक विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फीस में बढ़ोतरी कर दी जिससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। लक्की मिश्रा ने कहा कि यदि छात्र-छात्राओं के फीस वृद्धि फैसला विश्वविद्यालय प्रबंधन वापस नहीं लेता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने विरोध को देखते हुए मुख्य द्वार बंद कर दिया था। छात्र मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठे रहे। हालांकि प्रबंधन की ओर से फीस वृद्धि की वापसी का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आज ज्ञापन सौंपने वालों में बेलतरा विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष लक्की मिश्रा, प्रतीक पैकरा, राहुल सिंह, कुलदीप यादव, मनीष कमलेश,सुमित बर्मन, आशीष, रंजेश क्षत्रीय, शुभम् श्रीवास,आकाश यादव, शुभम् जगत, आशीष शिकारी,अभिजीत भट्टाचार्य समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई के छात्र शामिल रहे।


