शराब दुकान निर्माण से फूटा महिलाओं का गुस्सा
बिलासपुर ! शासन द्वारा शराब दुकानों के निर्माण का लगातार विरोध जारी है। आए दिन विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचकर दुकान निर्माण का विरोध कर धरना प्रदर्शन कर रही है।

बोदरी से भारी संख्या में पहुंचीं कलेक्ट्रेट,धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर ! शासन द्वारा शराब दुकानों के निर्माण का लगातार विरोध जारी है। आए दिन विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचकर दुकान निर्माण का विरोध कर धरना प्रदर्शन कर रही है। आज बोदरी नगर पंचायत से काफी संख्या में महिलाओं ने शराब दुकान निर्माण रोकने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। धरने पर गई इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने इनकी बातें सुनी और इसके उपरान्त प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से अपनी मांग से अवगत कराया।
गौरतलब हो कि पूरे प्रदेश में सरकार के द्वारा शराब दुकान चलाया जाने के निर्णय का विरोध लगातार जारी है। जिले में शराब दुकान खोलने को लेकर कई बड़े आंदोलन हो चुके हैं, इसके बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज इस कड़ी में नगर पंचायत बोदरी के महिलाएं एवं पुरुषों के द्वारा शराब दुकान के निर्माण का विरोध किया गया।
इस संबंध में बताया गया कि नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क्रमांक 10 ओव्हर ब्रिज के पास शासन द्वारा देशी-विदेश मदिरा दुकान बनाया जाने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जहां पर यह निर्माण प्रस्तावित है वहां पर घनी आबादी, रेल्वे स्टेशन से लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है, इस जगह पर शराब दुकान खुलने से कई प्रकार की घटनाएं बढऩे की आशंका है। जबकि इस जगह से महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस मार्ग से आती-जाती है। ऐसे में इस शराब दुकान के निर्माण का क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। आज बड़ी संख्या में महिला-पुरुष विरोध जताने के लिए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। यहां पर नगर पंचायत बोदरी अध्यक्ष अंजू दिवाकर दुबे, राम आर्य सभापति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में शराब दुकान का निर्माण किया जा रहा है वह पूरी तरह से अनुचित है। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने ग्रामीण और जनप्रतिनिधि पहुंचे है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर महिलाओं ने शराब दुकान के निर्माण को तत्काल रोकने को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान विरोध स्वरूप कलेक्ट्रेट में ही महिलाएं धरने बैठ गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा इनकी बातों को सुना गया इसके उपरान्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए जनप्रतिनिधियो का दल गया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगर पंचायत बोदरी अध्यक्ष अंजू दिवाकर दुबे, सभापति राम आर्य, अभिषेक उपाध्याय, लक्ष्मी यादव, रोहित साहू, दिवाकर दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
घनी आबादी के बीच शराब दुकान निर्माण
इस मामले में बताया गया कि वार्ड क्रं.10 ओव्हरब्रिज के पास शासन द्वारा देशी-विदेशी मदिरा दुकान का निर्माण किये जाने का निर्देश दिया गया है, जिसके तहत् वहां निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जहां पर यह निर्माण प्रस्तावित है वहां पर घनी आबादी रेलवे स्टेशन से लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। इस जगह शराब दुकान खुलने से कई घटनाएं बढऩे की संभावना है, जबकि स्कूली छात्र छात्राएं व महिलाएं भी इसी मार्ग से आना-जाना करती हैं। ऐसे में शराब दुकान का निर्माण का क्षेत्र के रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है।


