मेटाडोर की टक्कर से युवक की मौत मां-बेटी गंभीर,मेटाडोर जब्त, चालक गिरफ्तार
बिलासपुर ! तेज रफ्तार से आ रहे मेटाडोर के चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बिलासपुर ! तेज रफ्तार से आ रहे मेटाडोर के चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मां-बेटी बुरी तरह घायल हो गए। मां बेटी को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बिलासपुर तखतपुर मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही चकरभाठा थाना प्रभारी सकरी चौकी के स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर दोनों तरफ लगे जाम को बहाल कराने के बाद आरोपी मेटाडोर चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक रिश्तेदारी में बिलासपुर आ रहा था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
चकरभाठा थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ापारा लोरमी का रहने वाला राहुल धु्रव पिता सीताराम धु्रव उम्र 24 साल अपनी बाईक सीजी 10 ईएच 8275 में सवार होकर बिलासपुर आ रहा था। बाइक में राहुल के रिश्तेदार विमला देवी तथा उनका बच्चा अंशु भी सवार थे। जैसे ही दोपहर दो बजे राहुल धु्रव बाईक चलाते हुए काठाकोनी मोड़ के पास पहुंचा अचानक बिलासपुर से तखतपुर की ओर जा रही मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 जेडबी 6451 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए काईक सवार युवक को चपेट में ले लिया। मेटाडोर की चपेट में आने से मौके पर ही राहुल की मौत हो गई। वहीं बाईक में सवार विकला देवी व अंशु गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जाता है कि मेटाडोर चालक ने इतनी तेज ठोकर मारी कि मेटाडोर में फंसकर बाइक सवार युवक घिसटता चला गया।
हेलमेट पहना था
मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल हेलमेट पहना था। हादसे के बाद सिर में चोट नहीं लगी लेकिन सिर के नीचे का हिस्सा चके में फंस गया और उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। कुछ देर के लिए चक्काजाम की स्थिति बन गई। 108 एम्बुलेंस से घायल मां बेटे को सिम्स भेजा गया। वहीं सकरी चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंची है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दे दी है। बताया जाता है कि मृतक अपने रिश्तेदार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर आ रहा था और शहर पहुंचने के पहले ही काठाकोनी के पास हादसे का शिकार हो गया। आज दोपहर काठाकोनी में जिस अंधे मोड़ पर सडक़ हादसा हुआ यह डेंजर जोन है पहले भी हादसे हो चुके हैं।


