पटवारी गए हड़ताल पर
बिलासपुर ! जिला पटवारी संघ ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आज नेहरु चौक में धरना प्रदर्शन किया। आज से पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं।

बिलासपुर ! जिला पटवारी संघ ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आज नेहरु चौक में धरना प्रदर्शन किया। आज से पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं। लंबित मांगों पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। संघ ने अपनी मांगों को लेकर कई बार कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अवगत कराया मगर अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई तथा पटवारियों की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। जिसके कारण पटवारी संघ के आव्हान पर आज पटवारी कामकाज छोडक़र हड़ताल पर बैठ गये। पिछले माह 8 तहसीलों के पटवारियों की सभा बुलाकर यह निर्णय लिया गया कि राज्य शासन द्वारा संघ की 20 सूत्रीय मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो पटवारी संपूर्ण कामकाज बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे जिस पर आज अमल करते हुए बड़ी संख्या में पटवारियों ने नेहरु चौक पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। पटवारी संघ की मांग है कि उनके मूल वेतनमान में बढ़ोतरी की जाए राजस्व विभाग के पद 100' केवल पटवारियों के केडर से भरे जाएं। नायब तहसीलदार के 50' पद विभागीय तौर पर एवं 50' सीधी भर्ती (पीएससी) से भरे जाने के संबंध में आवश्यक संशोधन किए जाने चाहिए। आबादी सर्वे का भुगतान एवं फसल कटाई का आवंटित राशि का भुगतान तत्काल हो। पद पर कार्यरत पटवारियों के आकस्मिक मृत्यु पर उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
कृषकों के खातों में आधार सिडिंग का कार्य बिना संसाधन उपलब्ध कराये और राज्य शासन द्वारा आवश्यक राशि प्रदाय किये बगैर कथित टारगेट पूरा किये जाने अनावश्यक दबाव अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है जिसके कारण पटवारियों में रोष व्याप्त है। वर्ष 2016 में किए गये नियम विरुद्ध स्थानांतरण को निरस्त किये जाए।
एक वर्ष से अधिक समय से लंबित समस्त विभागीय जांचों को समाप्त कर दिया जाए। प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन भुगतान राशि आदेश जारी किए जाये सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का अद्यतन संधारण सुनिश्चित और राजस्व-प्रशासनिक बैठक कम से कम 15 दिन के अंतराल में एक बार केवल दोपहर में बैठक आयोजित होनी चाहिए। चुनावी कार्य मानदेय सहित अतिरिक्त कार्यों का मानदेय जल्द किया जाना चाहिए। आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिले में सैकड़ों की संख्या में पटवारी मौजूद थे।
ँ 20 सूत्रीय मांगों के लिए नेहरु चौक में धरना प्रदर्शन
ँ कामकाज ठप, लोग परेशान


