देर से पहुंचे तीन डाक्टरों पर सीएस ने की कार्रवाई,रजिस्टर में दर्ज की अनुपस्थिति
बिलासपुर ! जिला चिकित्सालय में निर्देश के बाद भी देरी से पहुंचने वाले तीन डाक्टरों पर सिविल सर्जन डा. एस एस बाजपेयी ने कार्रवाई कर डाक्टरों के रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति लगा दी व इनके वेतन

बिलासपुर ! जिला चिकित्सालय में निर्देश के बाद भी देरी से पहुंचने वाले तीन डाक्टरों पर सिविल सर्जन डा. एस एस बाजपेयी ने कार्रवाई कर डाक्टरों के रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति लगा दी व इनके वेतन में भी कटौती कर दी गई। डा बाजपेयी ने लेटलतीफी से आने वाले डाक्टरों की शिकायत हेल्थ डायरेक्टर से की व निर्देश मिलते ही कार्रवाई की।
जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगने के बावजूद चिकित्सक अस्पताल लेटलतीफी से पहुंच रहे हैं। इस पर सिविल सर्जन डा. एस एस बाजपेयी ने चिकित्सकों को कई कर समझाईश दी व अस्पताल में पिछले दिनों आकस्मिक बैठक लेकर देर से आने वाले डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी थी। उसके बाद भी डाक्टरों की लेटलतीफी लगातार जारी रही। इस पर डा. एस एस बाजपेयी ने देर से आने वाले डाक्टरों की शिकायत डायरेक्टर से की और बायोमैट्रिक मशीन के सामने ही एक अंतरिम सूचना भी चस्पा किया था। इसके बाद भी डाक्टर समय में ओपीडी समय में नहीं पहुंच रहे थे। इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने देर से आने वाले डाक्टरों की अनुपस्थिति लगानी शुरू कर दी और इन डाक्टरों का वेतन भी काटा जा रहा है।
ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में विगत कई महीनों से डाक्टरों के लेट से आने की शिकायत लगातार की जा रही है। अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 10 से 1 बजे तक का होता है। इस समय मरीजों की भारी भीड़ रहती है और डाक्टर अस्पताल में ज्यादातर ओपीडी समय शुरू हो जाने के घंटों बाद पहुंचते है जिससे डाक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग जाती है और उनकी पारी आने तक समय खत्म हो जाता है, जिससे कई मरीजों की जांच नहीं हो पाती पूर्व में भी डाक्टरों व कर्मचारियों को निर्देश दिये गये थे। उसके बाद भी इसका कोई असर इन पर नहीं हुआ जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।


