शराब दुकानें दिल्ली की कंपनी के हवाले,कर्मचारियों की भर्ती शुरू
बिलासपुर ! आज से सरकार मदिरा दुकानों का संचालन करेगी। दिल्ली की कम्पनी ईगल हंटर सेल्यूशन को दुकानें चलाने की जिम्मेदार सौपी गई है !

मनमानी का आरोप,अभ्यर्थियों में आक्रोश
रक्षाधन के नाम पर 10 से 30 हजार लिए जा रहे
नए कर्मियों को प्रशिक्षण देगा आबकारी विभाग
डीडी बनवाने लगी बैंकों में कतार
बिलासपुर ! आज से सरकार मदिरा दुकानों का संचालन करेगी। दिल्ली की कम्पनी ईगल हंटर सेल्यूशन को दुकानें चलाने की जिम्मेदार सौपी गई है। कम्पनी ने सुपरवाईजर, सेल्समेन व चौकीदारों की भर्ती नियम को ताक में रखकर की है। रक्षाधन के नाम पर 10 हजार रूपए से 30 हजार रूपए तक बेरोजगार युवकों से वसूले जा रहे हैं। इससे कम्पनी की मनमानी रवैया अभी से सामने आने लगा है। आज त्रिवेणी भवन में कम्पनी के खिलाफ बेरोजगार युवकों में आक्रोश देखा गया।
गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा इस वर्ष शराब की ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर दी गई है। प्रदेश में शराब बेचने का काम दिल्ली ईगल हंटर कम्पनी को दिया गया है। आज से यह कंपनी शराब दुकानों का संचालन करेगी। शराब दुकानों के संचालन के लिए त्रिवेणी भवन में सुपरवाइजर सेल्समेन व चौकीदारों की भर्ती व प्रशिक्षण शुरू की गई है। कम्पनी के नाम से युवकों से 10 से 30 हजार रूपए तक की डीडी ली जा रही है। डीडी बनवाने बैंकों में लम्बी कतार लगी रही।
बेरोजगारों का कहना है कि पहली बार मदिरा दुकान में काम करने के लिए किसी कंपनी द्वारा पैसे जमा किए जा रहे हैं। हालांकि कंपनी के अधिकारी इसे सुरक्षा निधि बता रहे हैं। कई दिनों से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मदिरा दुकान बनाने का विरोध किया जा रहा है। नागरिकों के विरोध के चलते कई जगह जिले मेें दुकानें नहीं बन पाई। कई स्थानों पर सुबह से अब टेंट में मदिरा दुकान लगाने की तैयारी आबकारी विभाग कर रहा है।
प्रति व्यक्ति एक बोतल या चार क्वार्टर
आज से एक आदमी को चार क्वार्टर या फिर एक बोतल से ज्यादा शराब नहीं दी जा सकती। किसी ने एक बोतल भी ज्यादा शराब मांगी तो उसे कोचिया माना जाएग। सरकार यह कवायद अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कर रही है। इस बार शराब की कीमतों में कुछ महंगे ब्रांड को छोडक़र बाकी में इजाफा भी नहीं होगा। शराब की अवैध बिक्री पर नकेल कसने का सरकार का यह प्रयास कितना सफल होता है यह समय ही तय करेगा।
रसूखदार एवं छात्रनेता सक्रिय
शराब दुकान चलाने के लिए सेल्समेन सुपरवाईजर व चौकीदार के लिए अपने हितैषी को भर्ती करने आज त्रिवेणी भवन में रसूखदार व छात्रनेता दिनभर सक्रिय रहे। प्लेसमेंट कम्पनी के जीएम को रसूखदार घेरे रहे वहीं दूर-दराज गांव से आए लडक़े भर्ती होने के लिए दिन भर जूझते रहे। कुछ लोग तो रक्षाधन जमा नहीं करना चाहते वे लोग वापस चले गए, आबकारी अमला भी चयनित को प्रशिक्षण देने तैयार थे।
देशी मदिरा की नई दरें
आज से देशी शराब की दरें तय कर दी गई है। प्लेन का क्वार्टर जो पहले 45 रूपए में मिलता था उसे 50 रूपए और मसाला का क्वार्टर 58 रूपए से 60 रूपए कर दिया है। मसाला का क्वार्टर 60 रूपए अधी 125 रूपए और बोतल 250 रूपए। प्लेन का क्वार्टर 50, अधी 90 और बोतल 180 रूपए। रासी का क्वार्टर 40, अधी 75 और बोतल 155 रूपए में मिलेगी।
दुकान चलाने तैयार
दुकान चलाने की पूरी तैयारी भी हो चुकी है। शुरु में थोड़ी दिक्कत जरुर होगी शासन की नई आबकारी नीति के तहत ही शराब की बिक्री की जाएगी। सेल्समेन, सुपरवाईजर व चौकीदारों से जो राशि ली जा रही है सिर्फ रक्षाधन है काम छोडऩे पर वह राशि वापस कर दी जाएगी।
वी के राय
जीएम
ईगल हंटर कम्पनी, नई दिल्ली
प्रशिक्षण दिया जा रहा
कम्पनी द्वारा शराब दुकान चलाने जिनकी भर्ती की जा रही है उसे आबकारी विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि दुकान सुचारु रुप से संचालित हो सके।
एल एल धु्रव
सहायक आयुक्त आबकारी


