Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वच्छता में बिलासपुर को 179वां स्थान

बिलासपुर ! स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के नतीजे घोषित कर दिए गए। देश के 500 शहर के बीच आयोजित इस स्पर्धा में बिलासपुर शहर को 179 स्थान मिला है।

स्वच्छता में बिलासपुर को 179वां स्थान
X

बिलासपुर ! स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के नतीजे घोषित कर दिए गए। देश के 500 शहर के बीच आयोजित इस स्पर्धा में बिलासपुर शहर को 179 स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ में स्वच्छता में अंबिकापुर पहले स्थान पर है दूसरे नंबर पर बिलासपुर शहर है। अंबिकापुर, भिलाई और दुर्ग 100 स्थान पर है।
बिलासपुर शहर ने स्वच्छता में 312 शहरों को पीछे छोड़ा है। बिलासपुर शहर के लिए भाजपा नेता इसे उपलब्धि बता रहे हैं। सर्वेक्षण के दौरान ने निगम में सफाई के लिए पूरा अमला लगा दिया था। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर कार्य हेतु 25000 रूपए पुरस्कार की घोषणा की गई है। बिलासपुर शहर में यह सर्वेक्षण दो माह पहले हुआ था। घरों से कचरा उठाना एवं कलेक्शन का कार्य अभी बाकी है। देश में प्रथम 200 शहरों में बिलासपुर के शामिल होने पर निगम के अधिकारी खुश हैं। नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश जायसवाल ने बताया कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अगला प्रदर्शन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की टीम यहां सर्वे करने पहुंचे थे। प्रदेश का पहला ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना शहर में लागू की जा रही है। दक्षिण दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, हरिद्वार, अमृतसर समेत कई शहरों से हम स्वच्छता में आगे हैं।
कांग्रेस ने कहा सफाई अभियान में हम बहुत पीछे, स्मार्ट सिटी पर पड़ेगा असर
कांग्रेस नेता नजरुद्दीन, शैलेन्द्र जायसवाल, अखिलेश बाजपेयी का कहना है कि स्वच्छता अभियान में हम सबसे पीछे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुल गई है। स्मार्ट सिटी का सपना भाजपा का अब पूरा नहीं होगा। शहर में सफाई अभियान के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। घर-घर कचरा कलेक्शन के नाम पर निगम वसूली करेगा। शहर में गंदगी का आलम है। सीवरेज के बाद स्वच्छता में हम और भी पीछे हो जाएंगे। वहीं एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी श्याम साहू का कहना है कि हम सफाई अभियान में बेहतर काम कर रहे हैं। देश के बड़े शहरों में हम शामिल हुए हैं। आने वाले समय में स्वच्छता मिशन में बेहतर काम करेंगे। पिछली दफा सर्वे में हम पीछे थे अब सुधार हुआ है।
20 वार्डों में 15 मई से घर-घर कलेक्शन का काम
शहर में स्वच्छता अभियान के तहत बेहतर रैकिंग पाने की आस लिए निगम का अधिकारी अब घर-घर कचरा उठाने के कार्य पर पहल कर रहे हैं। 181 टन क्षमता का आरडीएफ एवं कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा करने के लिए वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
वर्तमान में कई वार्डों में कचरा उठाने का काम चल रहा है। 15 मई से वार्ड क्रमांक 21 से 40 तक यह काम प्रारंभ होगा अगले सर्वेक्षण के पूर्व गीले और सूखे कचरे को अलग करने कचरा डिब्बा रखने तथा ओडीएफ हेतु 500 निजी शौचालय का काम पूरा हो जाएगा। ज्ञात हो कि दिल्ली के अफसरों ने शहर का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट दिल्ली भेजी और स्वच्छता में शहर को 179 स्थान प्राप्त हुआ और भी बेहतर काम करने की जरुरत है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it