दो-तीन दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं,पारा 45 के पार होने की संभावना
बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के ऊपरी हवा में अभी भी कोई विशेष सिस्टम नहीं बन पाया है और पश्चिमी राज्यों में विक्षोभ भी सक्रिय नहीं हे।

ऊपरी हवा में राहत देने वाला कोई सिस्टम नहीं
छट सकती है बदली, धूप झुलसाएगी
बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के ऊपरी हवा में अभी भी कोई विशेष सिस्टम नहीं बन पाया है और पश्चिमी राज्यों में विक्षोभ भी सक्रिय नहीं हे। जिसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। राजस्थान, गुजरात में विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जरुर है। विक्षोभ सक्रिय नहीं होने के कारण ही गर्म हवाएं नहीं चल रही हैं। हालांकि आज भी अधिकतम तापमान बिलासपुर में ही 45 डिग्री रिकार्ड हुआ लेकिन पहले से यह कम जरुर है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 72 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
गौरतलब है कि शहर व संभाग सहित पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव आया है। इसके चलते दक्षिणी छत्तीसगढ़ में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को हल्की बदली छाई रही जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई। फिलहाल ऊपरी हवा में कोई खास सिस्टम नहीं होने के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। पचिमी राज्यों में कोई विशेष विक्षोभ सक्रिय नहीं होने के कारण रेत गर्म नहीं चल रही है। सूर्य का उत्तरायण होना शुरु होने से वैज्ञानिकों ने तापमान में अगले 72 घंटे तक वृद्धि होने की संकेत दिए है। आज भी पूरे प्रदेश में जिले का तापमान सबसे अधिक था।
तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
आज से लगभग 72 घंटे तक तापमान में और वृद्धि हो सकती है। हालांकि अभी गर्म हवाएं नहीं चलेंगी। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय नहीं हुआ है। अब सूर्य का उत्तरायण होना शुरू हो गया है।
गोपाल राव
मौसम वैज्ञानिक रायपुर
पेय पदार्थ व फलों के जूस से राहत
भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण पेय पदार्थों एवं फलों की मांग बढ़ गई है। लोग ककड़ी, कलिंदर, तरबूज के साथ फलों का जूस पीकर गल तर कर रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ सडक़ किनारे तरबूज, ककड़ी, आम जैसे रसीले फल ज्यादा बिक रहे हैं। इसी के साथ पेय पदार्थ कोल्ड्रिंस, लस्सी, आईसक्रीम बर्फ के गोले का भी लोग उपयोग राहत के लिए कर रहे हैं।


