बीयू ने जारी किया परीक्षा प्रवेश पत्र
बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2017 के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने मुख्य परीक्षा के लिए वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।

बीए संकाय के एडमिट कार्ड अभी वेबसाइट पर नहीं
बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2017 के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने मुख्य परीक्षा के लिए वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। बीयू की वेबसाइट में स्नातक कक्षाओं बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए आदि के प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए संकाय का प्रवेश पत्र फिलहाल जारी नहीं किया है। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही है जो कि 15 मई तक चलेंगी।
बिलासपुर संभाग के 91 कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है इसमें लगभग 2 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। लेकिन अब तक डेढ़ लाख परीक्षार्थियों की ही संख्या परीक्षा विभाग में दर्ज है। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक के सभी संकायों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। बीए की प्रवेश पत्र आज कल में जारी कर दी जाएगी। वहीं स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में आवेदन हाल ही में जमा हुए हैं। अब पीजी के प्रवेश पत्रों को भी सप्ताह भर के भीतर जारी कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने केन्द्राध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में त्रुटि या गड़बड़ी होने पर तत्काल उसको सुधारा जाये तथा विशेष परिस्थिति में परीक्षा विभाग को अवगत कराएं। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों को होने वाली दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए हेल्प डेस्क कंट्रोल रुम बनाने के निर्देश सभ महाविद्यालयों को दे दिए हैं।
बिलासपुर विश्वविद्यालय ने जो परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये हैं। उनके लिए दूसरे कालेजों में शामिल होने के निर्देश सभी कालेजों को दे दिये हैं। जिस कालेज में प्रायोगिक परीक्षा संबंधित संकायों की नहीं हुई है उसमें छूटे परीक्षार्थी को सम्मिलित किया जायेगा। ज्ञात हो कि परिणाम पूर्नमूल्यांकन तथा अन्य समस्याओं के चलते कई परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये हैं।


