Top
Begin typing your search above and press return to search.

परीक्षाओं के प्रवेशपत्रों में भारी त्रुटियां,बीयू की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हुई फ्लॉप

बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया फ्लाप साबित हो गई। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए इस सत्र परीक्षा फार्म आनलाइन सिस्टम के तहत भराया गया था

परीक्षाओं के प्रवेशपत्रों में भारी त्रुटियां,बीयू की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हुई फ्लॉप
X

बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया फ्लाप साबित हो गई। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए इस सत्र परीक्षा फार्म आनलाइन सिस्टम के तहत भराया गया था ताकि परीक्षा के समय फार्म तथा प्रवेश पत्र में होने वाली त्रुटियां रुक सके। लेकिन इसका परिणाम और उल्टा हुआ। आनलाइन प्रवेश फार्म के बाद भी परीक्षार्थियों के सेंटर तथा प्रवेश पत्र में त्रुटियां हो रही है। जिससे छात्रों को कालेज व यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में नियमित, स्वाध्यायी तथा परीक्षा सेंटर व नाम तथा विषयों में गलतियां सामने आ रही है। वहीं 6 मार्च से एक्जाम शुरू हो रहे हैं।
बिलासपुर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कालेजों की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा के पहले यूनिवर्सिटी ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सभी कालेजों को भेज दिए हैं। कालेजों से परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार प्रवेश पत्र आनलाइन और आफलाइन दोनों ही व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं। इसके अलावा कालेजों में प्रवेश पत्र की हार्ड कापी भी दी जा रही है। यूनिवर्सिटी की ओर से इस सत्र पहली बार परीक्षा फार्म आनलाईन भराया गया है। आनलाईन परीक्षा फार्म भरते समय परीक्षार्थियों द्वारा तरह-तरह की गलती की गई है। जो फार्म भरते समय ही गलती सामने आ गई थी। जिसको सुधरवा लिया गया था लेकिन उसके बाद भी परीक्षार्थियों द्वारा कई गलतियां पता नहीं चल पाई जिससे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की गलत जारी हो रहे हैं। अब ऐसे परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र आर फार्म में सुधार करवाने यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बीयू ने इसके लिए अलग से हेल्प डेस्क लगाया है जहां छात्रों की त्रुटियों को सुधारा जा रहा है।
पिछले वर्ष कई परचे लीक हुए थे
बिलासपुर यूनिवर्सिटी में पिछले वर्ष आयोजित हुई मुख्य परीक्षा के कई पर्चे परीक्षा से पहले ही वाट्सअप पर लीक हो गये थे। 15 मार्च 2016 को आयोजित बीएससी प्रथम वर्ष के अंग्रेजी का पर्चा लीक हो गया था। इसके बाद बीए प्रथम वर्ष अंग्रेजी स्वाध्यायी और बीएससी द्वितीय वर्ष गणित के प्रश्न पत्र भी लीक हुए थे। परीक्षा नियंत्रक यू के श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। तब बिलासपुर विश्वविद्यालय ने 17 मार्च से 31 मार्च तक की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी थी पिछले वर्ष पर्चा लीक कांड में 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
कल से शुरू होगी परीक्षा
बीयू की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही है जो कि 15 मई तक चलेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 91 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं। जिनमें कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली बिलासपुर के कालेज शामिल हैं। बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में इस सत्र में एक लाख 56 हजार 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी केन्द्रों में प्राध्यापकां व केंद्राध्यक्षों की निगरानी में प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र रवाना कर दिए गए हैं। पिछले वर्ष हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष निगरानी रख रहा है। तथा परीक्षा प्रभारी व केन्द्राध्यक्षों को गोपनीयता का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिये हैं।
छात्रसंघ ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र में त्रुटियों के विरोध में आज बिलासपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों ने सहायक कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को लिखित में त्रुटियां सुधरवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। बिलासपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र में त्रुटियां हो रही है। जबकि परीक्षा फार्म आनलाइन सिस्टम से भरे गए हैं। उसके बाद भी प्रवेश पत्र में नाम, विषय, केन्द्र में गड़बडिय़ां सामने आ रही है। समस्या के निराकरण के लिए आज कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक के समक्ष मांग रखी गई है। बीयू के सचिव मनीष मिश्रा ने कहा कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व सेंटरों की त्रुटियों में सुधार नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में बृजमोहन सिंह, राज वर्मा, अंकित तिवारी, सहसचिव सौरभ मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, समर्थ मिरानी, आयुष तिवारी, विकास विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, ओम एवं बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हर साल परीक्षा फार्म व प्रवेश पत्र में होने वाली त्रुटियों व परीक्षा फार्म की कालाबाजारी को रोकने के लिए इस सत्र से आनलाइन सिस्टम द्वारा परीक्षा आवेदन फार्म परीक्षार्थियों से भराया गया। विश्वविद्यालय के इस फैसले से परीक्षा फार्म की ब्लैकिंग तो इस सत्र रुक गई। लेकिन आनलाइन फार्म भरने से सर्वर, नेटवर्क की परेशानियां छात्रों को होती रही वहीं प्रवेश पत्र में गलतियां फिर से इस सत्र में हुई है। जिससे परीक्षार्थी त्रुटियां सुधरवाने रोज विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it