बीयू की मुख्य परीक्षाएं आज से, तैयारी पूरी
बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध 168 महाविद्यालयों की 2016-17 सत्र की मुख्य परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने 91 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं जिसमें कोरबा, रा

बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध 168 महाविद्यालयों की 2016-17 सत्र की मुख्य परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने 91 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं जिसमें कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली-बिलासपुर के कालेज शामिल हैं। बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में इस बार एक लाख 56 हजार 700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों में प्रश्रपत्र भेज दिये हैं तथा परीक्षा को संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिये हैं।
कल से शुरू होने वाली बिलासपुर यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा के लिए सभी संबद्ध परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था व रोल नंबर आदि इंतजाम केन्द्रों में कर लिये गये हैं। वहीं सभी केन्दों में परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया गया है। जहां छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल सहायता व मार्गदर्शन दिया जाएगा। बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए विशेष सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पिछले सत्र में हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के होते तक व उत्तरपुस्तिकाओं के जमा होने तक के लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था लगाई गई है। बीयू की इस सत्र की मुख्य परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही जो कि 15 मई तक चलेगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में नकल रोकने के लिए पांच उडऩदस्ता दल बनये गये हैं जो कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में दौरा करेंगे। कल से शुरू होने वाली परीक्षा में बीए संकाय की परीक्षा से शुरूवात हो रही है। आधार पाठ्यक्रम हिन्दी का पहला पर्चा होगा। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पाली 8 से 11 द्वितीय 1 बजे से 4 बजे तक व तृतीय 3 से 6 बजे तक परीक्षाएं होंगी। बीयू की उडऩदस्ता टीमों की खास निगरानी इस बार बदनाम परीक्षा केन्द्रों में रहेगी।
जैसे जांजगीर-चांपा के बम्हनीडीह केन्द्र, मस्तूरी, पचपेढ़ी आदि केन्द्रों में पूर्व में भी सामूहिक नकल के मामले सामने आ चुके हैं। इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी केंद्राध्यक्षों व प्राध्यापकों को विशेष दिशा निर्देश दिये हैं। ताकि परीक्षा शांति से आयोजित हो सके।


