बस्तर का शहरीकरण होने से नक्सली समस्या दूर होगी
बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के डीजी नक्सल आपरेशन डी एम अवस्थी ने कहा कि बस्तर का शहरीकरण होने के बाद ही नक्सल समस्या दूर होगी।

डीजी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी की पत्रकारों से चर्चा
बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के डीजी नक्सल आपरेशन डी एम अवस्थी ने कहा कि बस्तर का शहरीकरण होने के बाद ही नक्सल समस्या दूर होगी। बस्तर के अंदर सडक़ों का जाल बिछने के बाद नक्सली यहां से हटने को मजबूर हो जाएंगे। प्रदेश सरकार ने 2015-16 में बस्तर क्षेत्र मेंं अच्छी सडक़ों का निर्माण किया है। अर सरकार की योजनाओं पर क्रियान्वयन हो रहा है। सडक़ बनाने में सरकार प्राथमिकता दे रही है।
महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे प्रदेश के डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने अफिसर्स मेस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आईजी विवेकानंद सिन्हा बस्तर में पूर्व में कार्य कर चुके हैं। उन्हें बस्तर में काम करने का अनुभव भी है। इसलिए उन्हें बस्तर का आईजी बनाया गया है।
नक्सली समस्या पर उन्होंने कहा कि बस्तर से नक्सलियों का जल्द सफाया हो जाएगा। सरकार उचित कार्रवाई कर रही है। पूर्व आईजी कल्लूरी के मामले में श्री अवस्थी ने कहा कि कल्लूरी ने बस्तर में अच्छा काम किया है। स्वास्थ्य बिगडऩे पर डाक्टर की सलाह पर उन्हें आराम के लिए भेजा गया है। ज्ञात हो कि डीजी नक्सल आपरेशन के डीएम अवस्थी के यहां पहुंचने पर एसपी मयंक श्रीवास्तव, एएसपी प्रशांत कतलम, अर्चना झा आदि अफसरों ने उनकी अगुवानी की वे एक घंटे यहां रहे उसके बाद महामाया देवी में पूजाक-अर्चना करने रतनपुर पहुंचे।


