उडऩदस्ता टीम ने पकड़े 4 नकलची, जांजगीर, बिल्हा के कालेजों में दी दबिश
बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही है। आज बीएससी प्रथम वर्ष के अंग्रेजी के पर्चें में 4 नकल प्रकरण बने।

बिलासपुर ! बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही है। आज बीएससी प्रथम वर्ष के अंग्रेजी के पर्चें में 4 नकल प्रकरण बने। प्रथम पाली में आयोजित इस परीक्षा मेंं आज केन्द्रीय उडऩदस्ता की टीम ने 4 छात्रों को नकल करते पकड़ा है जिसमें जांजगीर-चांपा के टीसीएल कालेज, बिल्हा के अग्रसेन महाविद्यालय व संत शिरोमणि कालेज में नकलची पकड़ाए।
बिलासपुर उडऩदस्ता की टीम जब आज सुबह पहली पाली में बीएससी प्रथम वर्ष अंग्रेजी के परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए पहुंची वहां नकल करते हुए 4 छात्रों को पकड़ा गया। टीम जब जांजगीर-चांपा के टीसीएल महाविद्यालय पहुंची तो नकल करते छात्र डर के मारे नकल सामग्री नीचे फेंक दी। तब उडऩदस्ता टीम ने तुरंत छात्र के पास से और भी नकल सामग्री जब्त की और प्रकरण बनाया। वहीं अग्रसेन, संतशिरोमणि कालेज में भी छात्रों से नकल सामाग्री बरामद होने पर उडऩदस्ता की टीम ने नकल प्रकरण बनाया है। बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा नकल रोकने के लिए 5 उडऩदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो सभी जिलों के कालेजों में परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में आज बिलासपुर की केन्द्रीय उडऩदस्ता टीम ने ग्रामीण अचंलों के कालेजों का जायजा लिया। चार नकलची पकड़ाये हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा शुरु हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन अब तक दर्जनों नकल प्रकरण बन चुके हैं। बिलासपुर विश्वविद्यालय में अभी आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा चल रही है। आने वाले दिनों में मुख्य विषयों की परीक्षा है जिसमें और भी ज्यादा नकल के मामले सामने आएंगे।


