शहीद जवान का शव सिम्स पहुंचा,शव को सुरक्षित कर गृहग्राम बांदा उप्र किया गया रवाना
बिलासपुर ! बस्तर क्षेत्र के जगरगुंडा के जंगल पर आकाशीय बिजली गिरी और यूपी के बांदा जिले के कैरी गांव के रहने वाले धर्मवीर पटेल बिजली की चपेट में आ गए मौके पर उनकी मौत हो गई।

जगरगुंडा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी मौत
बिलासपुर ! बस्तर क्षेत्र के जगरगुंडा के जंगल पर आकाशीय बिजली गिरी और यूपी के बांदा जिले के कैरी गांव के रहने वाले धर्मवीर पटेल बिजली की चपेट में आ गए मौके पर उनकी मौत हो गई। आज दोपहर शहीद धर्मवीर का शव हेलीकाप्टर से चकरभाठा हवाईपट्टी लाया गया। चकरभाठा में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव को उतारा गया तथा सिम्स लाया गया फिर शव को सुरक्षित रखने के लिए केमिकल लगाकर ताबूत में रखकर सडक़ मार्ग से यूपी के लिए रवाना किया गया। यहां से पुलिस के जवान शव के साथ शहीद के गृहग्राम तक जाएंगे। यहां पर शहीद को सलामी दी गई तथा सम्मान के साथ विदाई दी गई।
कल शाम जगरगुंडा के जंगल में माओवादियों की खोज में 200 जवान सर्चिंग पर निकले थे। अरनपुर जगरगुंडा के जंगलों में अचानक शाम 6 बजे तेज बारिश होने लगी जवान पेड़ की आड़ में खड़े थे तभी आकाशीय बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े 21 जवान चपेट में आ गए। इस हादसे में उत्तर प्रदेश बांदा जिला के रहने वाले आरक्षक धरमवीर पटेल की 32 साल बताई जा रही है।
आज सुबह दंतवाड़ा से शहीद पटेल का शव हेलीकाप्टर से चकरभाठा हवाईपट्टी लाया गया। यहां पर पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव समेत सीएसपी सलभ सिन्हा समेत आला अफसर मौजूद थे। जवान के शव को सिम्स लाया गया यहां पर शव का सुरक्षित रखने के बाद सडक़ मार्ग से बांदा जिला भेजा गया है। कल जवान का शव बांद्रा पहुंचेगा वहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। दंतेवाड़ा के पुलिस अफसरों ने घटना की जानकारी शहीद के परिजनों को दे दी है।


