बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस कुछ दिनों के लिए रद्द
छत्तीसगढ़ से अमृतसर जाने के लिए सिर्फ एक ही ट्रेन है, और वह भी आठ दिन के लिए रद्द कर दी गई है
रायपुर। छत्तीसगढ़ से अमृतसर जाने के लिए सिर्फ एक ही ट्रेन है, और वह भी आठ दिन के लिए रद्द कर दी गई है। साथ ही अमृतसर से बिलासपुर आने वाली ट्रेन भी सात दिन के लिए रद्द रहेगी। इसका कारण लाइन दोहरीकरण कार्य चलना बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अमृतसर तक रोजाना चलने वाली इस ट्रेन का सफर यहां की रेगुलर ट्रेनों में सबसे लंबा (40 घंटे) है। यानी अमृतसर के लिए राजधानी से अगर इस ट्रेन में सोमवार को शाम साढ़े चार बजे सफर शुरू किया जाए तो यह बुधवार को सुबह करीब नौ बजे अमृतसर पहुंचेगी।
रेलवे मंडल रायपुर के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव कुमार पंवार ने बताया कि बिलासपुर से अमृतसर तक चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 12 जुलाई तक अगले आठ दिन रद्द रहेगी।
अमृतसर से बिलासपुर आने वाली ट्रेन भी 7 से 14 जुलाई तक नहीं चलेगी।
उन्होंने बताया कि, इस समय उत्तर रेलवे में लाइन दोहरी करण का कार्य चल रहा है। इस रुट पर मेरठ सिटी, मेरठ कैंट, पबली खास एवं दौरला स्टेशनों में नॉन इंटरलॉकिंग होनी है।
यहां मंगलवार से पटरी पर काम शुरू होगा। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। दिल्ली रूट से आने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को अचानक रद्द करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे ने वेबसाइट पर इसकी सूचना दी है।
उन्होंने कहा कि टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को बिना कटौती के रिफंड मिलेगा। ऑनलाइन टिकटिंग वालों को खाते में तीन से चार दिन में पैसे वापस मिल जाएंगे।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में यात्री रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से सफर करते हैं। आठ दिनों तक ट्रेन रद्द होने से कम से कम 10 हजार यात्री प्रभावित होंगे। इतने कम समय में यात्रियों को किसी अन्य ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना भी मुश्किल है।
बिलासपुर से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव होते हुए भोपाल, दिल्ली व अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लंबी रूट की ट्रेन है। अकेले रायपुर से इसमें सफर करने वालों की संख्या करीब डेढ़ सौ है। ट्रेन रद्द होने की सूचना मैसेज के जरिए यात्रियों को दी जा रही है।


