Top
Begin typing your search above and press return to search.

धूम-धड़ाके के साथ नए साल का आगमन

बिलासपुर ! घड़ी की सुईयों ने जैसे रात के 12 बजाए आसमान बमों के धमाकों से गूंजने लगा और आतिशबाजियों की रंगी छटा बिखेरने लगी, खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2016 को विदाई दी गई

धूम-धड़ाके के साथ नए साल का आगमन
X

बिलासपुर ! घड़ी की सुईयों ने जैसे रात के 12 बजाए आसमान बमों के धमाकों से गूंजने लगा और आतिशबाजियों की रंगी छटा बिखेरने लगी, खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2016 को विदाई दी गई और नए वर्ष का लोगों ने जश्न के साथ स्वागत किया। आज शाम से ही शहर का नजारा बदला नजर आया। मॉल-होटलों में नए साल के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी। बाहर से सेलेब्रिटी व आक्रेष्टा गु्रप बुलाए गए थे। लोगों ने जश्न मनाने जोरदार तैयार कर रखी थी। हर गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों में युवा वग्र देर रात तक नववर्ष के आगाज पर जश्न मनाता रहा। डीजे, साउंड बॉक्स की धुनों पर बच्चे, किशोर, युवा थिरकते नजर आए। वहीं कई जगह रात में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था। आज 31 को सेलिब्रेट करने लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। बाजार में केक, गिफ्ट आयटम, मिठाईयों, खूब बिक्री वहीं मुर्गे, मटन व शराब दुकानों में भी भारी भीड़ लगी रही। कल वर्ष के पहले दिन अनेक लोग परिवार सहित पिकनिक मनाने विभिन्न पर्यटकों स्थल में जाने की तैयारी कर रखी है। कई लोग होटलों ढाबों में पार्टी कर जश्न मनाएंगे। कल एक जनवरी को शहर से लगे कानन पेण्डारी जू में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। पिछले वर्ष कानन जू में 20 हजार के लगभग पर्यटक पहुंचे थे। इस वर्ष यह संख्या दोगुनी होने की अनुमान है। कानन प्रबंधन ने भीड़ के मद्देनजर व्यापक तैयारी कर रखी है। दर्जन भर ‘तत्काल टिकट’ काउंटर बनाए गए हैं। वहीं पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था भी की गई है।
साल का पहला दिन रविवार
नये वर्ष को यादगार बनाने के लिए कई लोगों ने अपने मनपसंद स्थानों का चयन किया हैं। इस बार कानन पेंडारी लोगों के लिए खास पसंद बन गया है क्योंकि साल का पहला दिन रविवार को पड़ रहा है, वैसे भी यह दिन कानन पेंडारी में पर्यटकों के विशेष रहता है। इधर कानन प्रबंधन भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त 30 स्टॉफ के साथ पुलिस बल की मदद ले रहा है। बेहतर पार्किंग व्यवस्था केम अलावा पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। गौरतलब है कि नए साल को यादगार बनाने के साथ हर कोई नई शुरुआत करता है इसके लिए साल के पहले दिन भगवान के दरबार के अलावा मौज मस्ती के लिए पर्यटक स्थलों का चयन करता है। पर्यटकों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखते हुए यातायात व्यवस्था के साथ ही पुलिस जवानों की मदद ली जा रही है। टिकट काउंटरों के साथ मोबाइल टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है।
मंदिरों में उमड़ेंगे श्रद्धालु
अनेक लोग साल की शुरूआत मंदिरों में पूजा-अर्चना कर करते हैं। कल रतनपुर की महामाया में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे वहीं तिफरा काली मंदिर मरीमाई, जरहाभाठा दुर्गा मंदिर, जूना बिलासपुर व पुराना बस स्टेण्ड के हनुमान मंदिर, बैमा नगोई का महामाया मंदिर सहित सभी मंदिरों में कल श्रद्धालु भारी संख्या में मत्था टेकने पहुंचेंगे इसके लिए महामाया व तिफरा काली मंदिर व दूसरे प्रमुख मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शराब पीकर फर्राटा भरते कई बाइक सवार पकड़ाए
31 दिसम्बर की शाम से पुलिस प्रशासन ने शहर के चौक-चौराहों में बेरीकेट्स लगाकर बाइक में शराब पीकर फर्राटा भरने वाले कई बाइक सवारों को पकड़ा। कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया। देर रात तक शहर के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहे। वहीं शहर के सभी थानेदार एवं अधिकारी अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करते रहे गली-मुहल्लों में डीजे की धुन पर नववर्ष के स्वागत डांस करने वाले युवाओं को समझाईश देकर उन्हें अपने घर जाने को कहा गया। गौरतलब है कि नववर्ष के आगमन पर पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर बाइक में फर्राटा भरने वाले एवं हुड़दंगियों को रोकने के लिए शहर के चौक-चौराहों में सैकड़ों जवानों को तैनात किया वहीं यातायात पुलिस ने मुख्य चौराहों पर बेरिकेट्स लगाकर शराब पीकर बाइक चलाने वाले कई लोगों को पकड़ा कुछ लोगों को समझाकर छोड़ा एवं कुछ लोगों पर चलानी कार्रवाई की गई। कोतवाली,सिविल लाईन, तारबाहर, तोरवा एवं सरकण्डा थाना के प्रभारी देर रात तक अपने क्षेत्रों में अप्रिय घटना रोकने के लिए गश्त करते रहे।
नोटबंदी का जश्न पर असर नहीं
31 दिसम्बर के जश्र में नोटबंदी का कहीं कोई असर नहीं दिखा। आज शहर में लाखों का व्यापार गिफ्ट दुकानों, केक, पटाखे की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गई। होटलों में पार्टी के लिए बुकिंग चलती रही। शहर में 12 बड़े होटलों में बड़े पैमाने पर नए साल के जश्न की व्यवस्था की गई थी। सभी होटलों में बुकिंग फुल हो गई है। आधी रात तक लोग जश्न में लगे रहे। शराब दुकानों में भी लोगों की भारी भीड़ आज और कल शराब दुकानों में करोड़ों की बिक्री का अनुमान है। शराब ठेकेदार 31 दिसम्बर के लिए पहले से तैयारी में जुट हुए थे। लोग नया साल में आगमन और पुराने साल को अलविदा करने लाखों खर्च किए। आम जनता 50 दिनों तक नोटबंदी के कारण इस साल त्यौहारों पर असर पडऩे की अनुमान था, परंतु नोटबंदी का असर आम जनता में नहीं दिखा। होटलों में पार्टी के लिए बाहर से कलाकारों को बुलाया गया। शहर में 12 होटलों में जश्र की पार्टी की बुकिंग फुल हो चुका है। प्रति व्यक्ति मोटी राशि एंट्री शुल्क के रुप में ली गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it