बाइक लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट की तीन बाइक बरामद
कासना कोतवाली पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के साइट चार में स्थित वेनिस मॉल तिराहे से तीन बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के साइट चार में स्थित वेनिस मॉल तिराहे से तीन बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि वे बाइकों को लूटकर उनके नकली कागज बनवाकर देहात क्षेत्र में बेच दिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वो बाइक लूट के अलावा मौका पाकर चोरी भी किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक, तीन कारों के इंजन, एक तमंचा, एक चाकू और चाबी का बैग बरामद किया है।
पुलिस ने तीनों को बाइक लूट के मामले में जेल भेज दिया है। कासना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में हो रही बाइक लूट और चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में बाइक लूट और चोरी करने की शिकायते मिल रही थी।
पुलिस की एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र के साइट चार में स्थित वेनिस मॉल तिराहे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान फिरोज पुत्र शफील निवासी बुलंदशहर, हापुड़ निवासी शहनावाज पुत्र यामीन और नदीम पुत्र जहीर कुरेशी के रूप में पहचान की है।


