अवैध गांजे के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मंगलवार को अवैध गांजे के साथ दो बाइक सवार तस्करों को जहांगीरपुर के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा है

जेवर। कोतवाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मंगलवार को अवैध गांजे के साथ दो बाइक सवार तस्करों को जहांगीरपुर के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने वाहन चैंकिग के दौरान खुर्जा रोड पर कस्बा जहांगीरपुर के समीप एक बाइक पर सवार दो लोगों की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस ने अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जटटारी के रहने वाले राशिद उर्फ टंगा से तीन किलो अवैध गांजा व वहीं के रहने वाले कुवंरपाल से ढाई किलो गांजा व बाइक बरामद की।
रासिद उर्फ टंगा के खिलाफ इससे पूर्व थाना टप्पल अलीगढ़ में एनीपीएस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


