बाइक सवार बदमाशों ने सास-बहू को लूटा
पाइप लाइन मार्ग पर शास्त्री एनक्लेव में सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सास-बहू को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर एक लाख रुपए व लाखों के जेवरात लूट लिए

गाजियाबाद। पाइप लाइन मार्ग पर शास्त्री एनक्लेव में सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सास-बहू को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर एक लाख रुपए व लाखों के जेवरात लूट लिए।
लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सास-बहू को मारपीट कर घायल कर दिया। जाते हुए बदमाश हवाई फायरिंग करके फरार हो गए। रश्तिेदारी की बात कहकर बदमाश मकान के अंदर घुसे थे। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुल्तानपुर निवासी धर्मपाल सिंह काफी समय से अपना मकान बनाकर पाइप लाइन मार्ग स्थित शास्त्री एनक्लेव कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी कुसुम, पुत्र हरिओम, अमित कुमार, गोलू और पुत्रवधु सुजाता है। धर्मपाल सिंह किराए पर ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने का काम करते हैं।
उनके पुत्र मुख्य मार्ग पर जनरल स्टोर चलाते हैं। सोमवार सुबह परिवार के सभी सदस्य काम पर चले गए और घर में सास कुसुम और बहु सुजाता ही रह गईं। मकान का मुख्य दरवाजा बंद करके दोनों घरेलू काम कर रही थीं। साढ़े 10 बजे के आसपास उनके मकान के सामने एक अपाचे बाइक आकर रुकी।
बाइक सवार दो युवकों ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। कुसुम से उन्होंने रश्तिेदार होने की बात कह घर में घुस आए। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने कुसूम और सुजाता पर तमंचा तान दिया। इसके बाद बदमाशों ने सेफ में रखे एक लाख रुपये के साथ कानों से कुंडल, चेन और अन्य गहने भी लूट लिए।
पकड़े जा सकते थे बदमाश
बदमाशों ने कुसुम और सुजाता को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया था। सुजाता ने फोन करके अमित को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद अमित ने पुलिस को फोन करने के बजाय अपने छोटे भाई गोलू व मौसा राजू को फोन कर दिया। यदि समय रहते पुलिस को फोन कर देता तो शायद बदमाश पकड़े जा सकते थे।
हवाई फायरिंग करते भागे
अमित द्वारा फोन पर सूचना देने के बाद गोलू और राजू 20 मिनट बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बदमाशों को घेर लिया था। अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने राजू पर फायरिंग कर दी। राजू ने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बदमाश कई राउड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
थानाप्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी परिचित का हाथ लग रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।


