बाइक सवार ने दो युवकों को मारी टक्कर एक की मौत,चालक फरार
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए जिनको पुलिस ने राहगीरों की सहायता से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल जगतराम को अधिक खून बह जाने कारण डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उनका दूसरा भाई अभी भी गंभीर रूप से घायल है। जिन का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कनारसी निवासी जगतराम की बेटी की शादी आगामी 11 मार्च को होनी है। पिता ने बेटी की शादी की तैयारियां बड़े जोर शोर से तथा हैसियत से अधिक खर्च करके की। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो भाई जगतराम नागर एवं रमेश नागर जब बिलासपुर कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर दनकौर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना दनकौर कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाकर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान किसान कामगार मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश कनारसी के पिता जगतराम की मृत्यु हो गई एवं उनके छोटे भाई रमेश नागर की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार से टक्कर होने के बाद तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक की शिकायत दनकौर कोतवाली में की है। एवं पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान करके जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


