बाइक सवार लुटेरे युवक से मोबाइल छीनकर फरार
दिल्ली जैसे राजधानी के अति-सुरक्षित इलाके में बाइकर सवार लुटेरो ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दिल्ली पुलिस के तमाम दावों की हवा निकालते हुए स्नैचिंग की एक और वारदात को अंजाम दे डाला

दिल्ली। दिल्ली जैसे राजधानी के अति-सुरक्षित इलाके में बाइकर सवार लुटेरो ने गुरूवार देर शाम एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दिल्ली पुलिस के तमाम दावों की हवा निकालते हुए स्नैचिंग की एक और वारदात को अंजाम दे डाला। जिस युवक का फोन झपटमार छीनकर ले गए, वह पीड़ित शुभम रघुवंशी अपने आवास अशोक नगर से अपने कार्यालय नॉएडा जा रहा था। दरअसल यह वारदात नन्द नगरी डिपो के सामने बस स्टैंड की है। जहां शुभम बस का इंतज़ार कर रहा था।
खास बात यह है कि जिस जगह यह वारदात हुई, वहां अक्सर शाम के वक्त दिल्ली पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग करती है। और पास ही में पुलिस थाना भी है। उस जगह सरेआम हुई इस वारदात से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं। यह घटना रात 8 बजे के करीब की हैं।
बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने एक झटके में शुभम के हाथ से उनका मोबाइल छीन लिया और फिर दोनों बदमाश फरार हो गए। घटना के वक्त बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि शुभम कुछ समझ पाए या किसी से मदद मांग पाता, उससे पहले ही बदमाश आंखों से ओझल हो गए। पर शुभम ने बाइक सवारों को पकडने की कोशिश की पर बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की शुभम बाइक सवारो को पकड़ने में नाकाम रहा।
हालांकि पूरी घटना इतनी तेजी से घटी कि शुभम न तो बदमाशों का हुलिया देख पाया और ना ही उनकी बाइक का नंबर पहचान सका। बाद में शुभम ने पास के नन्द नगरी थाने में पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पर पुलिस अधिकारी ने कंप्लेंट लेने से माना कर दिया और कहा थाने के सामने फोटो कॉपी की दुकान से ऑनलाइन कंप्लेंट करा दीजिए यहा नहीं हो पाएगी फिर शुभम ने अपना कार्यालय का प्रेस आइकार्ड दिखाया तो पुलिस अधिकारी ने कहा आप बहार से कंप्लेंट कराकर एक फोटो कॉपी थाने में जमा कर दे। फिर शुभम ने थाने के बहार फोटो कॉपी के दुकान से ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराई और कंप्लेंट की एक कॉपी थाने में जमा कर दी। फिर पुलिस अधिकारी ने कहा चार दिन बाद थाने में आकर पता कर ले।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान दिल्ली के अतिसुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी स्नैचिंग की वारदातों में एकदम से तेजी आई है। यहां तक कि पुलिस थाने के आस-पास भी अब बदमाश खुलेआम इस तरह की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं।


