भदोही में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में लुम्बनी-दुध्दी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई

भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में लुम्बनी-दुध्दी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भदोही विकास खंड के कुकरौठी निवासी इन्द्रजीत यादव (44) कल देर शाम मोटरसाइकिल पर रजपुरा की तरफ गया था। शुक्रवार देर रात वह अपने घर लौट रहा था। इंदिरामिल बाईपास ओवरब्रिज के पास जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। जिससे इन्द्रजीत गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में श्री यादव को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि श्री यादव गांव के एक निजी स्कूल में चौकीदारी के साथ दुकान भी करता था।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


