बाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन से टक्कर, मौत
सूरजपुर -भंगेल रोड पर सूरजपुर पुलिस चैकी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर -भंगेल रोड पर सूरजपुर पुलिस चैकी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से उन्नाव के रहने वाले ओम प्रकाश नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे।
वह कंपनी से लौट रहे थे। तभी सूरजपुर पुलिस चैकी के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
जल्द ही वाहन की पहचान कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


