ट्रक से टक्कर में बाइक सवार युवक की मृत्यु
बिहार के सुपौल जिले में जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव के पास राजकीय राजमार्ग (एसएच)-91 पर आज ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मृत्यु

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में जदिया थाना क्षेत्र के के फुलकाहा गांव पास राजकीय राजमार्ग (एसएच)-91 पर आज ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि दो युवक बाइक पर सवार होकर जदिया की ओर जा रहे थे तभी फुलकाहा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से सीधी भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं ट्रक लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे चालक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक की पहचान मधेपुरा जिले में कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया वार्ड संख्या-11 निवासी कमलेश्वरी राम का पुत्र पंकज कुमार (20) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


