स्वर्गीय डॉ वर्गीज कुरियन की 96वीं जयंती पर निकाली गई बाइक रैली
भारत में दूध उत्पादन से जुडी श्वेत क्रांति के जनक स्वर्गीय डा वर्गीज कुरियन की 96 वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने के लिए 50 बाइकर्स की एक मोटरसाइकिल रैली आज पहुंची

गुजरात। भारत में दूध उत्पादन से जुडी श्वेत क्रांति के जनक स्वर्गीय डा वर्गीज कुरियन की 96 वीं जयंती के मौके पर उन्हे अनूठी श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जन्मस्थली केरल के कोझिकोड से चल कर उनकी कर्मभूमि गुजरात के आणंद में 50 बाइकर्स की एक मोटरसाइकिल रैली आज पहुंची।
20 नवंबर को कोझिकोड से रवाना हुई यह रैली 1700 किमी की दूरी तय करते हुए कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र से गुजर कर यहां पहुंची।
डा़ कुरियन की पहचान नाम वाली इस रैली का उद्देश्य दूध उत्पादन में देश काे अग्रणी बनाने वाले श्री कुरियन के योगदान की याद को लोगों के मन में ताजा रखना था।
कुरियन ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा यहां गुजारा था। अमूल ब्रांड की इस नगरी में उनकी प्रेरणा से कई संस्थानों की स्थापना हुई।
इस रैली ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद यानी इरमा, राष्ट्रीय डेयरी विकास निगम, अमूल अथवा खेडा डेयरी तथा जीसीएमएमएफ आदि का दौरा किया।


