हिन्दू नववर्ष पर निकाली बाइक रैली
हिन्दु नववर्ष के उपलक्ष्य में राम राज परिवार खरोरा द्वरा भव्य बाइक रैली डीजे के साथ निकला गया जिसमे 250 बाइक शामिल थे

खरोरा। हिन्दु नववर्ष के उपलक्ष्य में राम राज परिवार खरोरा द्वरा भव्य बाइक रैली डीजे के साथ निकला गया जिसमे 250 बाइक शामिल थे । इसमे आस पास के सभी गांव एवम नगर खरोरा एवम केशला में भगवा ध्वज एवम भगवा तोरण लगाकर हिंदुभाइयो को रैली में आने हेतु प्रेरित किया ।
रैली हनुमान मन्दिर से प्रारंभ हो कर नगर भ्रमण अग्रसेन चौक, मस्जिद से होते हुए केशला ,महामाया चौक करियदमा ,लीला चौक ,बस स्टैंड तिगड्डा चौक में भारत माता की आरती एवम दीप जलाकर हिन्दुनववर्ष का स्वागत कर बाइक रैली का समापन किया गया।
ततपश्चात 25 मार्च को श्री राम जन्मउत्सव का आयोजन किया गया सुबह 11 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया सभी रामभक्त प्रसाद ग्रहण कर प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किये उसके पश्चात शाम 3 बजे से विशाल शोभायात्रा निकला गया जिसमें शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया श्री राम राज परिवार ने शोभयात्रा अस्त्र शस्त्र एवम बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा को निकले जगह जगह अतिशबाजी किये शोभायात्रा नगर के प्रमुख प्रमुख जगह से होते हुए केशला , बस स्टैंड ,तिगड्डा चौक सुभाष चौक ,कृष्णा चौक कारियादमा ,लीला चौक में प्रभु श्री राम जानकी मंदिर में महा आरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


