धनेन्द्र की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाली बाईक रैली
कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के 23744 वोटों से शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर फटाके फोड़कर नारेबाजी करते हुए बाईक रैली निकली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक पटाखे फ

नवापारा-राजिम। अभनपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के 23744 वोटों से शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर फटाके फोड़कर नारेबाजी करते हुए बाईक रैली निकली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक पटाखे फोड़ते रहे। वहीं एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई देते रहे।
इस अवसर पर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठतम नेता रतीराम साहू, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका के पूर्व अध्यक्ष देहुति साहू, उपाध्यक्ष जीत सिंग, मराठा समाज की अध्यक्ष संध्या राव, अरूणा शुक्ला, किरण साहू, पार्षद स्वर्णजीत कौर, पूर्व
सभापति रमेश तिवारी, युवा नेता सौरभ शर्मा, रामा यादव, शशांक पाण्डेय, निर्माण यादव, सुरेश साहू, मंगराज सोनकर, भागवत सोनकर, राकेश सोनकर, राजा चावला, धनेश्वरी-मेलाराम डांडे, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, विनोद कंडरा, भोला साहू, फहीम वारसी, जाकिर चौहान, मेघनाथ साहू, मयंक शर्मा, मुश्ताक ढेबर, बीरबल राजपूत, अनुभव जैन, बबलू खान, सौरभ सोनी, चतुर जगत, गुलजार खान, रिजवान खोखर, बजरंगी कंसारी, चंपू नवरंगे, पोखराज साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे


