सांड से बाइक टकरायी,युवक की मौत
राजस्थान में श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाईकिल के आवारा सांड से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गयी

श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाईकिल के आवारा सांड से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार चूनावढ कोठी गांव का रहने वाला भीमसेन जाट (23) किसी काम से कालिया गांव गया हुआ था जहां से रात्रि में वापस आते समय श्रीगंगानगर हिंदुमलकोट मार्ग पर बाइक सामने आए सांड से टकरा गयी। घटना में गंभीर रूप से घायल भीमसेन को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। गौरतलब है के श्रीगंगानगर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए हैं। महीने में एक दो मौतें इन पशुओं के कारण हो रही हैं। जिला प्रशासन और नगर परिषद आवारा पशुओं को फाटक में करने की कार्रवाई को महज एक औपचारिकता के रूप में पूरी कर रहे हैं। शहर में सैकड़ों की तादाद में आवारा पशु घूम रहे हैं।


