तीन चिकित्सक बारह लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बीकानेर ! राजस्थान में चुरू जिले के सरदार शहर में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने अाज केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद (सीसीआईएम) के तीन चिकित्सकों को बारह लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिर

बीकानेर ! राजस्थान में चुरू जिले के सरदार शहर में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने अाज केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद (सीसीआईएम) के तीन चिकित्सकों को बारह लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की बीकानेर मुख्यालय की प्रभारी पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि सीसीआईएम की ओर से आयुर्वेदिक महाविद्यालय भोपाल के डॉ० नितिन मारवाह, आयुर्वेदिक महाविद्यालय लखनऊ के डॉ० पुनीत मिश्रा और डॉ० रिषि चुरू जिले के सरदारशहर में स्थित गांधी विद्या मंदिर आयुर्वेदिक महाविद्यालय का कल निरीक्षण करने आये थे। उन्होंने विद्या मंदिर के कार्यवाहक कुलपति दिनेश कुमार से उनके अनुकूल रिपोर्ट देने की एवज में प्रत्येक के लिये पांच -पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
उन्होंने बताया कि डा० दिनेश ने इसकी शिकायत ब्यूरो की चुरू चौकी में कल रात की। सुबह सत्यापन कराने पर चार-चार लाख रुपये लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। इस पर चुरू में ब्यूरो की चौकी के प्रभारी गणेश नाथ सिद्ध के नेतृत्व में गठित दल ने अपरान्ह करीब चार बजे सरदारशहर में तीनों चिकित्सकों को श्री दिनेश से बारह लाख रुपये की रिश्वत लेते दबोंच लिया।


