भाजयुमो नेता की बाइक पकड़ी तो ट्रैफिक थाने में मचाया हंगामा
बिना नंबर की बाइक में घूम रहे भाजयुमो के एक नेता को नेहरू चौक में यातायात के जवानों ने रोक लिया और गाड़ी से चाबी निकाल ली

बिलासपुर। बिना नंबर की बाइक में घूम रहे भाजयुमो के एक नेता को नेहरू चौक में यातायात के जवानों ने रोक लिया और गाड़ी से चाबी निकाल ली।
युवा मोर्चा के नेता ने अपना परिचय भी दिया लेकिन एएसआई ने दस्तावेजों की मांग करते हुए बाइक को थाने भेज दिया।
बताया जाता है कि युवा नेता का यातायात के जवानों के साथ जमकर कहा-सुनी हो गई थी। बाइक जब्ती की जानकारी नेता ने अपने साथियों को दी।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, संजय मुरारका समेत कई युवा मोर्चा के नेता यातायात थाने पहुंच गए और हंगामा करते हुए बाइक छोड़ने एवं एएसआई से माफी मंगवाने के लिए अड़ गए जब यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने माफी मंगवाने और बाइक छोड़ने से इंकार किया तब भाजयुमो के नेता पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए थाने के सामने सड़क पर धरना देकर बैठ गए।
युवा मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाया कि यातायात पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने में लगी हुई है। युवा नेताओं के सारे आरोप को खारिज करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बघेल ने दो टूक कहा कि चालान की राशि भरने के बाद ही बाइक को छोड़ा जाएगा। आखिर में युवा मोर्चा के नेता आदित्य ने चालान की राशि पटाई उसके बाद ही यातायात पुलिस ने बाइक को छोड़ा। करीब तीन घंटे तक थाने में हंगामा होता रहा।


