बिजनौर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे चोरी की बाइकों की खरीद-फरोख्त में शामिल तीन अपराधियों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे चोरी की बाइकों की खरीद-फरोख्त में शामिल तीन अपराधियों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिजनौर शहर कोतवाली के थाना प्रभारी (एसएचओ) रविन्द्र कुमार वशिष्ट ने बताया कि आरोपियों की पहचान जाहिद, शुऐब उर्फ बोबी और शानू के रूप में हुई है। ये आरोपी मास्टर चाबी की मदद से बिजनौर और आसपास के इलाकों से बाइक चुराते थे। एसएचओ ने बताया कि 25 सितंबर को सूचना मिली थी कि तीन शख्स चांदपुर चुगी सिरधनी रोड पर चोरी की मोटरसाइकिल से आएंगे, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
एसएचओ ने कहा, तीनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर देखे जाने के बाद तुरंत पकड़ लिया गया। मोटरसाइकिल के मालिकाना हक के बारे में पूछने पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
इसके अलावा, उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक भी बरामद गई।
जाहिद ने पुलिस को बताया कि, वह शुऐब और शानू के माध्यम से वह आसपास के क्षेत्र में बन्द मकान और बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते है। चुराई गई बाइकों बेचकर जो रकम मिलती उसे आपस मे बांट लेते थे।
दो बरामद मोटरसाइकिल शहर कोतवाली इलाके से चोरी की गई थी। इसके अतिरिक्त,जनपद के अलग-अलग इलाके से चोरी की गई सात और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।
तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।


