Begin typing your search above and press return to search.
बिजनौर : सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के शोरकोट क्षेत्र में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मृत्यु हो गई अौर अन्य पांच घायल हो गये
बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के शोरकोट क्षेत्र में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मृत्यु हो गई अौर अन्य पांच घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि काशीपुर (उत्तराखण्ड) से बारातियों को लेकर लक्सर हरिद्वार जा रही बोलेरों कार सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई ।
हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और अन्य पांच लोग घायल हो गये । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । घायलों में तीन की हालत गंभीर है । उन्होंने बताया कि बोलेरों चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ । ट्रक चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों वाहन टकरा गये
Next Story


