मुड़पार चौपाल में शामिल हुए सहकारिता मंत्री बघेल
ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ विकासख्ंड के ग्राम मुड़पार में आयोजित चैपाल में शामिल हुए

बेमेतरा। ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ विकासख्ंड के ग्राम मुड़पार में आयोजित चैपाल में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस से राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज की शुरूआत हुई। जो 05 मई तक विभिन्न दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
सहकारिता मंत्री बघेल ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए अनेक कल्याणाकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में पांच महिलाओं की गोद भराई की रस्म एवं 10 बच्चों का अन्न प्रासन्न किया गया। मंत्री ने रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में जिला पंचायत सी.ई.ओ. एस. आलोक, अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ सिल्ली थॉमस, जनपद पंचायत के अतिरिक्त सी.ई.ओ. एल.एल. निषाद, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा, अन्य अधिकारीगण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


